बाढड़ा नगर पालिका क्षेत्र में मिले शहरी तर्ज पर बिजली सप्लाई, विधानसभा में विधायक नैना चौटाला ने रखी मांग

Khoji NCR
2021-08-24 09:48:01

चरखी दादरी, 24 अगस्त: विधायक नैना सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र सत्र के दौरान बाढ़डा नगर पालिका क्षेत्र में बिजली की कमी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया । विधानसभा में बोलते हुए विध

यक नैना चौटाला ने सदन में कहा कि बाढड़ा कस्बे को अब नगर पालिका का दर्जा मिल चुका है। परंतु क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा दी जाने वाली सप्लाई अभी भी ग्रामीण फीडर की तर्ज पर की जा रही है। जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि बाढड़ा के बाजार में हजारों दुकानें हैं। जिनमें बहुत सी इलेक्ट्रॉनिक सामान से संबंधित भी हैं। ऐसी दुकानों में बिजली के बेहतर संचालन के लिए अच्छी व्यवस्था का होना अति आवश्यक है। परन्तु पर्याप्त बिजली सप्लाई न होने के कारण दुकानदारों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। विधायक नैना चौटाला ने सदन में बाढड़ा को नगर पालिका का दर्जा देने पर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला का आभार व्यक्त किया, वहीं बाढड़ा को शहर की तर्ज पर विकसित करने के लिए मूलभूत सुविधाओं में भी इजाफा करने की मांग की ताकि बाढड़ा क्षेत्र के लोंगो फायदा मिल सकें।

Comments


Upcoming News