धारूहेड़ा नगर पालिका प्रधान पद के उप चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू

Khoji NCR
2021-08-23 12:07:58

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी यशेन्द्र सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक, तैयारियों की समीक्षा धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी एïवं उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर पालिक

, धारूहेड़ा के लिए प्रधान पद उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नगर पालिका क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में आचार संहिता की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में उपचुनाव से संबंधित अधिकारियों की बैठक में दिए। उपायुक्त ने कहा कि उपचुनाव के लिए शेड्यूल जारी हो चुका है तथा नगराधीश रोहित कुमार उपचुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी व रेवाड़ी के तहसीलदार प्रदीप देशवाल को सहायक रिटॢनंग अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए मतदान 12 सितंबर को होना है ऐसे में ईवीएम व निर्वाचन सामग्री की सुरक्षा के लिए पुलिस की राउंड द क्लॉक ड्यूटी निर्धारित की जा चुकी है। साथ ही ईवीएम मशीनों की रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया नियमानुसार की जाए। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में पोलिंग स्टाफ की ड्यूटी में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि उन कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी न लगाई जाए जो संबंधित नगर पालिका का निवासी न हो। चुनाव निष्पक्ष एवं शाांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना होने पाए, इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाएं। धारूहेडा नगरपालिका के प्रधान पद के उप चुनाव में नामांकन पत्र, सचिव नगरपालिका धारूहेडा के कमरा नम्बर 01 मे निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रस्तुत किये जा सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि मतदान से पूर्व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित नियमावली के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र व साथ लगते इलाकों में शराब की दुकानों को बंद रखा जाए। साथ ही चुनाव प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण दिवसों को बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो। साथ ही सुरक्षा प्रबंधों को ध्यान में रखते हुए चुनाव से तीन दिन पहले नगर पालिका क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग की जाए। इस अवसर पर उपचुनाव के लिए रिटॢनंग अधिकारी एवं नगराधीश रोहित कुमार, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, डीएसपी हंसराज, सहायक रिटॢनंग अधिकारी एवं तहसीलदार प्रदीप देशवाल, डीआईओ सुनील कुमार, सचिव नगर पालिका धारूहेड़ा अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। उपचुनाव के लिए यह रहेगा शेड्यूल : नगर पालिका, धारूहेड़ा के प्रधान पद के उपचुनाव के लिए आगामी 27 अगस्त से 2 सितंबर के बीच नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इस दौरान केवल 29 और 30 अगस्त को राजपत्रित अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं की जा सकेंगे। बाकी दिन 11 से 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। ïवहीं 03 सितंबर 2021 (शुक्रवार) दोपहर 11.30 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 4 सितंबर निर्धारित की गई है। इसी दिन चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की तिथि है। साथ ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों व मतदान केंद्रों की सूची भी चस्पा कर दी जाएगी। यह उपचुनाव 12 सितंबर 2021 (रविवार) प्रात: 8 से सायं 4.30 बजे के बीच होंगे। यानी मतदाता इस दिन प्रात: 8 से सायं 4.30 बजे के बीच अपना मत का इस्तेमाल कर सकते हैं। मतदान केंद्रों में मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना का कार्य किया जाएगा तथा परिणाम घोषित किया जाएगा।

Comments


Upcoming News