अफगानिस्तान: तालिबान और नार्दर्न अलायंस के बीच आर-पार की जंग, पंजशीर घाटी की तरफ बढ़े हजारों लड़ाके

Khoji NCR
2021-08-23 08:16:15

काबुल, । तालिबान और नार्दर्न अलायंस के बीच आर-पार की लड़ाई जल्द शुरू हो सकती है। तलिबान ने कहा है कि उसके सैकड़ों लड़ाके पंजशीर घाटी पर कब्जा करने के लिए रवाना हो गए हैं। काबुल से सटे उत्तर दिशा

में स्थित पंजशीर घाटी को छोड़कर तलिबान का पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा है। पंजशीर अभी अहमद मसूद के नियंत्रण में है। रूसी समाचार एजेंसी के अनुसार, तालिबान के सदस्य अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उत्तरपूर्वी पंजशीर प्रांत पर हमला करने के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। तालिबान ने एक महीने की लंबी जंग के बाद पिछले हफ्ते काबुल को अपने कब्जे में ले लिया था। अशरफ गनी सरकार के पतन के बाद पंजशीर अहमद मसूद और गनी कैबिनेट के पहले उपाध्यक्ष अमरुल्ला सालेह के नेतृत्व में तालिबान से लड़ रहा है। इससे पहले रविवार को तालिबान ने नार्दर्न अलायंस के नेता अहमद मसूद को आत्मसमर्पण करने की पेशकश की थी। इस बीच मसूद ने कहा कि वे आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और स्थानीय लोग लड़ने के लिए तैयार हैं। मसूद ने यह भी कहा कि वह और उनके समर्थक शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं और तालिबान के साथ एक समावेशी सरकार पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन तालिबान ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। अहमद मसूद ने अल अरबिया को बताया, 'अगर तालिबान पंजशीर घाटी पर नियंत्रण करने की कोशिश करता है, तो हमारे लड़ाके प्रतिरोध करने के लिए तैयार हैं। अहमद मसूद नार्दर्न अलायंस के संस्थापक अहमद शाह मसूद के पुत्र हैं। अहमद शाह मसूद ने 1980 के दशक में तत्कालीन सोवियत संघ की सेना के खिलाफ युद्ध छेड़ा था। दूसरी ओर, तालिबान का विरोध कर रहे संगठनों ने अफगानिस्तान के उत्तरी बगलान प्रांत के तीन जिलों से तालिबान लड़ाकों को खदेड़ दिया है। हालांकि बाद में तालिबान लड़ाकों ने उनमें से एक को फिर से अपने कब्जे में ले लिया। तालिबान विरोधी लड़ाकों ने शुक्रवार को पुल-ए-हिसार, देह सलाह और बानो जिलों पर कब्जा कर लिया, लेकिन तालिबान ने शनिवार को बानू परवापस अपना कब्जा जमा लिया। फिलहाल दोनों जिलों पर फिर से कब्जा करने के लिए लड़ाई चल रही है।

Comments


Upcoming News