काबुल एयरलिफ्ट आपरेशन इतिहास के मुश्किल निकासी अभियानों में से एक, जा सकती हैं जानें; राष्ट्रपति बाइडन की चेतावनी

Khoji NCR
2021-08-21 07:45:51

वाशिंगटन, । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने अफगानिस्तान में जारी निकासी अभियान को काफी मुश्किल कार्य बताया और इसमें लोगों की जान जाने की संभावना पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि काबुल

से लोगों को निकालना इतिहास के मुश्किल निकासी और बचाव अभियानों में से एक है। इस अभियान में लोगों की जान जाने का खतरा है लेकिन अफगानिस्तान से सभी अमेरिकियों को वापस लाने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। बाइडन ने कहा कि उनकी सरकार अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने की कोशिश कर रही है। इस क्रम में एयरलिफ्ट आपरेशन जारी है। बाइडन ने इसे इतिहास का सबसे कठिन बचाव अभियान बताया और कहा, ' हम जुलाई से अब तक 18,000 से अधिक लोगों को निकाल चुके हैं।' उन्होंने कहा कि 14 अगस्त के बाद से करीब 13,000 लोगों को काबुल से निकाल लिया है। बाइडन ने अफगानिस्तान से अपनी सेना वापसी के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर फैली अव्यवस्था के बाद से अमेरिका द्वारा जारी निकासी प्रयासों के बेहतर नतीजे मिल रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा, 'जो अमेरिकी घर वापस आना चाहते हैं, हम आपको वापस अपने घर लाएंगे।' राष्ट्रपति ने शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, 'इसी तरह का वादा 50-65 हजार अफगान सहयोगियों को किया गया है जो वहां से निकलनाचाहते हैं लेकिन अमेरिकी नागरिकों को बचाना हमारी प्राथमिकता है।' अमेरिका ने अपने सेनाओं की वापसी का ऐलान अप्रैल में ही कर दिया था जो अगस्त के अंत तक पूरा होना था लेकिन तालिबानियों के कब्जे के कारण इसे अपने राजनयिकों को निकालने के लिए 3500 सेना को फिर से भेजना पड़ा जो अभी काबुल एयरपोर्ट जैसी कुछ बड़ी जगहों पर मौजूद हैं। बाइडन ने कहा कि एयरपोर्ट और इसके आस-पास अमेरिकी सेना की कड़ी निगरानी है। उन्होंने तालिबान को कहा कि एयरपोर्ट के आस-पास अमेरिकी सेना के काम में वो दखल न दे। राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हाल ही में नाटो के सहयोगी देशों से बात की है और वे ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अफगानिस्तान का इस्तेमाल अमेरिका या अन्य देशों के खिलाफ किसी गतिविधि को अंजाम देने के लिए न किया जाए।

Comments


Upcoming News