अब इंग्लैंड की टीम गलती से भी जसप्रीत बुमराह को गुस्सा नहीं दिलाएगी, पंगा ना लेगी- जहीर खान

Khoji NCR
2021-08-21 07:33:54

नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस तरह से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स टेस्ट में जीत दर्ज की वह काबिल ए तारीख रही। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बातें इस मैच के बाद लगाता

हो रही है। जिस तरह से उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी की वो लाजवाब रही। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने उनकी तारीफ की है और कहा कि अब इंग्लिश टीम कभी भी इस गेंदबाज को गुस्सा नहीं दिलाएगी। जहीर ने कहा, "अगर गुस्सा होने के बाद भी खुदकर संभालकर रख सकते हैं और इस तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं तो मुझे लगता है उनको कभी कभार विरोधी टीम द्वारा ऐसे तंग किया जाना चाहिए। देखिए, पहली पारी में उनको एक भी विकेट नहीं मिला था और एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी होने के नाते जो कि वह हैं, मुझे पक्का यकीन है कि इस बात से उनको परेशानी होती है।" "इन सबके बाद जब एंडरसन वाली पूरा किस्सा हुआ और जिस तरह से उनको बल्लेबाजी करने के दौरान बाउंसर किए गए। जैसे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज उनके खिलाफ पीछे पड़े, इन सभी चीजों से उनको प्ररेणा मिली और उन्होंने अपने गुस्से का इस्तेमाल बिल्कुल सही तरीके से किया। इंग्लैंड की टीम सोच रही होगी कि हमें बुमराह को बाउंसर करने देना चाहिए और उनसे पंगा बिल्कुल नहीं लेना चाहिए। जिस तरह की ऊर्जा और लगन से उन्होंने गेंदबाजी की वह तारीफ के काबिल है।" आगे उन्होंने कहा, "धीमा गेंद करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन राउंड द विकेट जाकर इसे करना वो भी इस एंगल से साथ में बल्लेबाज को LBW करना, आपको विकेट के करीब से गेंदबाजी करने की जरूरत होती है जो बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। बुमराह ने बेहद मुश्किल काम को कर दिखाया। जो सोच थी वो बहुत ही कमाल की रही। जब आप राउंडर द विकेट गेंदबाजी करने आते हैं तो बल्लेबाजी भी यही सोचता है कि ज्यादा से ज्यादा बाउंसर ही आने वाला है।"

Comments


Upcoming News