अफगानिस्तान में फंसे लोगों की निकासी जारी, जर्मनी ने निकाले 1600 लोग; पाकिस्तान ने भेजे दो विमान

Khoji NCR
2021-08-20 10:50:52

बर्लिन/काबुल। अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान का कब्जा होते ही वहां के लोगों में दहशत फैल गई। दूसरे देशों को जाने के लिए लोग बेचैन हो गए। रविवार को काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ बेतहाशा भाग

ी नजर आ रही थी। लोग किसी भी तरह वहां से निकलने को बेताब हैं। इस क्रम में दूसरे देशों से लोगों को निकाला जा रहा है। जर्मनी ने इस सप्ताह काबुल से 1600 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को दी। वहीं पाकिस्तान ने भी दो विमानों को भेजा है। जर्मनी के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अब तक जर्मन मिलिट्री ने 11 निकासी उड़ानों के जरिए 1600 से अधिक लोगों को अफगानिस्तान से निकाला है। जर्मन सरकार ने वहां जर्मन सेना के लिए काम करने वाले स्थानीय अफगानियों की सुरक्षित निकासी के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की है। जर्मनी के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि मानवाधिकार समूहों समेत जिन अफगान नागरिकों पर तालिबान का खतरा अधिक है उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) शुक्रवार को अफगान की राजधानी में फंसे 350 यात्रियों को निकालने के लिए दो विमान भेज रहा है। बता दें कि पाकिस्तान पहुंचने वाले सभी राजनयिकों, विदेशी नागरिकों व पत्रकारों के लिए वीजा जारी किया जा रहा है।

Comments


Upcoming News