पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात अंतर्वस्त्र को लेकर हुईं ट्रोल, अभिनेत्री बोलीं- विकृत मानसिकता वालों का काम

Khoji NCR
2021-08-20 10:46:16

नई दिल्ली, । पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात इन दिनों अपने देश में हॉट टॉपिक बनी हुईं हैं। मेहविश को हरकोई अनके अंतर्वस्त्र को लेकर सवाल पूछ रहा है। मेहविश की गलती इतनी सी है कि उन्होंने अपने

पसंद के कपड़ों में देशवासियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे दी थी। सोशल मीडिया पर ट्रोल्स उनके आउटफिट और उनकी ब्रा के कलर पर बहस करने लगे। अब मेहविश हयात ने अपनी ब्रा के रंग पर कमेंट करने वाले ट्रोलर्स को फटकार लगाई है। मेहविश हयात ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "द कायद-ए-आजम़ ने कहा है, 'संयुक्त प्रयास और हमारे भाग्य में विश्वास के साथ ही हम अपने सपनों के पाकिस्तान को हकीकत में तब्दील कर पाएंगे।' झंडा फहराना काफी नहीं है, अगर हम वास्तव में इस देश का सम्मान करते हैं, तो हमें अपने पूर्वजों के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है।' पोस्ट पर मेहविश को कई भद्दे कमेंट किए गए। जिसपर रिएक्ट करते हुए मेहविश ने ट्रेल्स को लताड़ लगाते हुए लिखा,'मेरी पोस्ट पर कुछ लोगों के कमेंट देखकर लगा कि कुछ लोग सच में बीमार हैं। मेरी ब्रा के रंग पर बहस करने वाले लोग सिर्फ यह दिखाते हैं कि उनके दिमाग कितने बीमार और क्षुद्र हैं। चाहे किसी पर रंग का हो इससे आपको कोई मतलब नहीं होना चाहिए। ईश्वर के लिए थोड़े मेच्योर हो जाइए। एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में मेहविश ने यह भी कहा, "मैं सुझाव दूंगी कि बहुत बड़े मुद्दे हैं जिन्हें डील करने की जरूरत है। अगर आप अपनी एनर्जी के इस तरफ लगाएं को बेहतर होगा।' मेहविश हयात पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उन्होंने मेरे कातिल, मेरे दिलदार नाम के सीरियल से पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी पहचान बनाई है। मेहविश ने पंजाब नहीं जाऊंगी और इश्क में कभी कभी जैसे शोज किए हैं

Comments


Upcoming News