नई दिल्ली, । बिग बॉस ओटीटी किसी न किसी वजह से इस वक्त जबरदस्त सुर्खियों बना हुआ है। खासतौर पर शो में ज्यादातर लोगों की नज़र इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी पर टिकी हुई हैं। शमिता शो की शुर
आत से ही लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। कभी उम्र की वजह से टारगेट होने के चलते तो कभी ज़ोरदार जवाब देने के चलते शमिता के बारे में लगातार बात की जा रही है। अब वूट ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम पेज अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें शमिता, राकेश बापट पर भड़कती दिख रही हैं। वीडिय में दिख रहा है कि शमिता राकेश पर इसलिए भड़क रही हैं, क्योंकि वो संचालक होकर टास्क के बीच में से सूसू करने चले गए थे। वीडियो शमिता कहती हैं, ‘तुम्हारे और मेरे बीच में एक कम्यूनिकेशन गैप है, इसलिए मैं तुम्हें समझाने की कोशिश कर रही हूं’। शमिता की बात सुनकर जैसे ही राकेश कुछ बोलने की कोशिश करते है तो एक्ट्रेस उनकी बात काट देती हैं और कहती हैं, ‘पहले तो टास्क के बीच में अगर अब तुम सूसू करने गए ना तो मैं वहीं आकर...’। राकेश कहते हैं, ‘मैं अपने ब्लेडर में इसे कंट्रोल नहीं कर सकता, ये तो नेचर्स कॉल है’। इस पर शमिता कहती हैं, ‘राकेश तुम यहां सूसू, खाने और सोने के लिए आए हो?’ राकेश सफाई देते हैं, ‘जाना था तो जाऊंगा नहीं मैं? सब तो जा रहे थे’। इसके बाद शमिता कहती हैं, ‘टास्क के बीच में? वहां सब झगड़ा कर रहे थे और मैं अकेली थी। संचालक ऐसे नहीं जा सकते हैं, तुम डायपर पहनो कुछ भी करो मुझे मतलब नहीं। तुम ऐसे नहीं जा सकते’। इसपर राकेश बिग बॉस से मांग करते हैं कि वो उन्हें डायपर दिला दें ताकी वो डायपर पहन सकें। देखें वीडियो।
Comments