इस 32 साल के भारतीय आल-राउंडर पर लगा पिच रोलर चुराने का आरोप, कार्रवाई की जाने की मिली धमकी!

Khoji NCR
2021-08-20 10:38:07

नई दिल्ली,। भारत के लिए एक वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके स्पिन आल-राउंडर परवेज रसूल पर जम्मू एंड कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने चोरी करने का आरोप लगाया है। जेकेसीए ने परवेज रसूल पर पिच रोलर

चुराने का आरोप लगाया है और कहा है कि, वो जल्द से जल्द इसे वापस कर दे नहीं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले में जेकेसीए ने परवेज रसूल को नोटिस भेजा है और पिच रोलर को लौटाने की मांग की है। जेकेसीए की तरफ से परवेज रसूल को कहा गया कि, आपके पास जेकेसीए की पिच रोलर मशीन है। हम चाहते हैं कि आपसी रिलेशन खराब ना हो और आप एक हफ्ते के अंदर ये सामान हमें लौटा दें। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो हमें आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा। हम पुलिस को बुलाएं या कोई कानूनी कदम उठाएं आप एक हफ्ते में ये सामान संघ को वापस कर दें। तय वक्त के अंदर आपने ऐसा नहीं किया तो जेकेसीए आपको खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी। वहीं परवेज रसूल ने इन आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया और इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा कि, क्या एक इंटरनेशनल क्रिकेटर के साथ इस तरह का बर्ताव किया जाता है जिसने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट की सेवा में अपना पूरा तन-मन लगा दिया। वहीं जेकेसीए चलाने के लिए बीसीसीआइ की तरफ से रखे गए तीन मेंबर में से एक अनिल गुप्ता ने इस मामले को लेकर सबकुछ साफ किया। उन्होंने कहा कि, परवेज रसूल को इसलिए नोटिस मिला है क्योंकि उनका नाम उनके जिला की वजह से जेकेसीए के रजिस्टर में था। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अनिल गुप्ता ने कहा कि, हमने सिर्फ परवेज रसूल ही नहीं बल्कि हर जिला संघ को पत्र लिखा जो जेकेसीए का सामान श्रीनगर से लेकर गए हैं। ये मशीनरी बिना किसी बाउचर के सभी जिला संघ को दी गई थीं। इसी वजह से जिन जिलों की मेल आईडी हमारे पास नहीं थी हमने वहां पर उस शख्स को मेल किया जिसका नाम हमारे यहां रजिस्टर्ड था। परवेज रसूल इसी बात से नाराज हो गए कि उन्हें मेल क्यों किया गया। आपको बता दें कि, परवेज ने भारत के लिए खेले एक वनडे में 2 विकेट लिए थे एक टी20 मैच में एक विकेट लिए थे।

Comments


Upcoming News