सोहना गर्मचश्मा शिवकुंड में सोमवती अमावस्या पर 14 को लगेगी डुबकी : अनुराग राणा

Khoji NCR
2020-12-11 10:38:03

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर सोमवार, 14 दिसंबर को सोमवती मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक एवं प्राचीन गर्म चश्मा श्री शिवकुंड पर स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 से बचाव क

लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करना जरूरी होगा। जिसके लिए शिवकुंड रक्षा प्रबंधन कमेटी ने भी अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। शिवकुंड रक्षा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष अनुराग राणा ने शुक्रवार को उपरोक्त जानकारी ेदेते हुए बताया कि सोमवार, 14 दिसंबर को सोमवती मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक एवं प्राचीन गर्म चश्मा श्री शिवकुंड पर स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 से बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है। इस दिन शिवकुंड पर स्नान के लिए आने वाले स्नानार्थियों को सोशल डिस्टेसिंग और फेसमास्क जरूरी बनाया गया है। श्री शिवकुंड स्थल में प्रवेश करने से पहले प्रत्येक आगंतुक को सैनेटाइज किया जाएगा। तभी शिवकुंड स्थल के भीतर प्रवेश मिलेगा। कोविड-19 से बचाव के लिए शिवकुंड रक्षा प्रबंधन कमेटी ने इस बार कुंडों में पानी ना भरवाने का फैसला लिया है। जो भी स्नानार्थी शिवकुंड में नहाने के लिए आएगा, उसे कुंड के भीतर गंधकयुक्त पानी पाइप से बाल्टी में लेकर मग्गा से नहाना होगा। किसी भी कुंड में इस बार पानी नही भरा जाएगा। गौरतलब यह है कि श्री शिवकुंड में स्नान करने के लिए आसपास लगते गांवों के साथ-साथ दूरदराज क्षेत्रों और दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान आदि समेत विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं की भीड स्नान के लिए आती है। बता दें कि इस बार श्री शिवकुंड प्रबंधन रक्षा समिति ने कोविड-19 से बचाव के लिए श्रद्धालुओं की सुविधार्थ व्यापक प्रबंध किए है। पुलिस प्रशासन ने भी सोमवती अमावस्या पर शिवकुंड गर्मचश्मा में स्नान के लिए आने वाले स्नानार्थियों की सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।

Comments


Upcoming News