सरकारी स्कूल 14 दिसंबर से खुलेंगे 10वीं से 12वीं तक के स्कूल-इन निर्देशों का करना होगा पालन : प्रधानाचार्या सुनील कुमारी

Khoji NCR
2020-12-11 10:36:40

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर सीनियर सैकेंडरी गल्र्ज विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनील कुमारी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार ने 14 दिसंबर से कक्षा 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को नियमित

ूप से स्कूल में शिक्षा अध्ययन के लिए बुलाने की अनुमति दी है। कक्षाओं में विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था को लेकर 6-6 फुट की दूरी पर गोल दायरे बनाए जा रहे है। एक कक्षा में 12 विद्यार्थी बैठाए जाएंगे। विद्यार्थियों को स्कूल आगमन से पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए जारी सोशल डिस्टेसिंग, सैनेटाइजर, मास्क जरूरी जैसे लागू किए गए नियमों से अवगत कराया जा रहा है और कहा जा रहा है कि स्कूल खुलने पर वह अपने साथ सैनेटाइजर लेकर आए। मुंह पर मास्क लगाकर रखे। सोशल डिस्टेसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखे। यहां पर सीनियर सैंकेडरी गल्र्ज विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनील कुमारी ने बताया कि शिक्षा निदेशालय की तरफ से अपने अभिभावकों से लिखित में अनुमति लेने के बाद स्कूल केवल कक्षा 10वीं से 12वीं तक की छात्राओं के लिए खोले जाएंगे। 9वीं व 11वीं कक्षा के अलावा 8वीं कक्षा तक के स्कूल अभी आगामी आदेशों तक नही खोले जाएंगे। उन्होने बताया कि स्कूल में आने वाली छात्राओं को अपने अभिभावकों से सहमति पत्र लाने पर ही स्कूल में बुलाया जाएगा। अब 10वीं से 12वीं तक के स्कूलों को 14 दिसंबर से खोला जाएगा। उसके बाद छोटी कक्षाएं शुरू करने पर विचार किया जाएगा। उन्होने कहा कि कोरोना के चलते पाठयक्रम में भी आवश्यकतानुसार कमी की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों के अनुसार कक्षाएं शुरू करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए है। विद्यार्थियों को स्कूल आने के लिए अभिभावकों की अनुमति लेनी होगी। पढ़ाई शुरू करने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग अनुसार कक्षाएं लगाने का शेडयूल तैयार किया जाएगा। विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। कोरोना के बिना लक्षण वालों को विद्यालय परिसर में प्रवेश मिलेगा। बिना लक्षण वाले शिक्षिकाओं व छात्राओं को कोरोना जांच की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर करनी होगी। विद्यालय में कोरोना जांच के लिए थर्मल जांच मशीन भी प्रयोग में लाई जाएगी।

Comments


Upcoming News