‘जनवरी में तेरा शो बंद हुआ और फरवरी में बच्चा हो गया’? अजय देवगन के इस सवाल पर कपिल ने दिया मज़ेदार जवाब

Khoji NCR
2021-08-19 08:02:44

नई दिल्ली, । छोटे पर्दे के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा दो दिन बाद सोनी चैनल पर वापसी करने जा रहे हैं। 21 अगस्त से ‘द कपिल शर्मा शो’ शो शुरू होने जा रहा है। पहले हफ्ते शो में अक्ष

कुमार अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम’ और अजय देवगन अपनी फिल्म ‘भुज’ का प्रमोशन करने आएंगे। सोनी ने अपकमिंग एपिसोड के कुछ प्रोमो भी जारी कर दिए हैं जिसमें स्टार्स कपिल के साथ मस्ती करते और उनकी खिंचाई करते दिख रहे हैं। सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर अजय देवगन और कपिल का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें अजय, कपिल के फिर से पिता बनने पर उनकी खिंचाई करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है अजय देवगन, कपिल से कहते हैं, 'तेरा शो जनवरी में बंद हुआ था ना?' इस पर कपिल जवाब देते हैं ‘ये सीजन जनवरी में बंद हुआ था’। इसके बाद अजय बोलते हैं, 'जनवरी में शो बंद हुआ और फरवरी में तेरा बच्चा भी हो गया, फैमिली हो गई?'। अजय की बात पर कपिल पहले तो हिचकिचाते हैं फिर तपाक से जवाब देते हैं, 'फरवरी में तो प्रॉडक्ट रिलीज हुआ ना। शूटिंग तो 9 महीने से चल रही थी'। कपिल का जवाब सुनकर अर्चना पूरण सिंह शरमा जाती हैं और अजय भी पीछे मुड़कर हंसने लगते हैं। कपिल के ट्वीट पर भी अजय ने की खिंचाई... बच्चे के सवाल का जवाब देने के बाद कपिल ने अजय से पूछा, ‘इस फिल्म में अजय सर 300 औरतों के साथ मिलकर 3 दिन में रनवे बना देते हैं। तो पाजी आपको नितिन गडकरी जी ने फोन नहीं किया आपको की हाईवे बनाने का ठेका भी आप ही ले लो?। कपिल के सवाल पर अजय कहते हैं, ‘मैंने तो फोन नहीं किया, लेकिन तू ट्वीट करदे तुझे तो बड़े-बड़े लोगों को ट्वीट करने का शौक हैना?। अजय की बात सुनकर कपिल कहते हैं, ‘एक बार आप कर के देखो फिर आपको पता चलेग मैंने क्यों बंद कर दिया’।

Comments


Upcoming News