उत्तर प्रदेश के बागपत में महिलाओं और बच्चों के ऊपर किये गए हमले के आरोपियों पर की जाए कड़ी से कड़ी कार्रवाई : मधु जैन।

Khoji NCR
2021-08-18 08:03:54

खोजी/सुभाष कोहली कालका। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्षा मधु जैन ने उत्तर प्रदेश के बागपत खेकड़ा बडेगांव के अतिशय क्षेत्र प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धालुओं से

भरी बस में आग लगाने, महिलाओं और बच्चों के ऊपर हमला करने पर कड़ी निंदा करते हुए अपने एक बयान में कहा कि कुछ असामाजिक तत्व के लोग ऐसी घटना को अंजाम देना चाहते हैं। बाहर से आए श्रद्धालुओं पर इस तरह से हमला करना अत्यंत ही निंदनीय हैं जो एक कुंठित मानसिकता को दर्शाता है। असामाजिक तत्वों ने जैन समाज के तीर्थयात्रियों को जो जिनदर्शन करने को आए थे पर हमला किया है, जिससे पूरा जैन समाज इस हमले की घोर निंदा करता है। मधु जैन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर तुरंत कड़ी कानूनी कार्रवाई करवाई जाए, जिससे आगे कोई भी किसी भी समाज का व्यक्ति ऐसी घटना को अंजाम न दे सके। आज हमारा देश सबका साथ सबका विकास पर कार्य कर रहा है, मगर कुछ असामाजिक तत्व ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं जो सोच के बिल्कुल परे है। उन्होंने इस घटना की घोर निंदा करते हुए ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस हमले में जो लोग भी शामिल हैं उन पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए और जैन मंदिर को सुरक्षा प्रदान की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Comments


Upcoming News