वर्जीनिया मस्जिद के लिए ईरान से भेजी गई टाइल्स की खेप अमेरिका ने किया था जब्त, अब करेगा रिलीज

Khoji NCR
2021-08-18 08:00:41

वाशिंगटन, । अमेरिका का ट्रेजरी डिपार्टमेंट टाइल्स के शिपमेंट को रिलीज कर रहा है जो उत्तरी वर्जीनिया के मस्जिद के लिए थे लेकिन डल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Dulles International Airport) पर जब्त किए गए थे। अमेरिकी इ

्लामिक संबंधों पर परिषद ने यह जानकारी दी है। परिषद ने 16 अगस्त को यह पत्र मानास्सास मस्जिद (Manassas Mosque) का प्रतिनिधित्व करने वाले अटार्नी को जारी किया। CAIR के नेशनल डिप्टी डायरेक्टर एडवर्ड अहमद मिशेल (Edward Ahmed Mitchell) ने नए रिलीज में बताया, ' हमारे देश में धार्मिक आजादी व विविधता के सम्मान की पुष्टि के तौर पर हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। विभिन्न धर्म के पृष्ठभूमि से आने वाले अमेरिकियों को उनकी मान्यता के प्रतीक को अपनाने का अधिकार मिलना चाहिए।' ईरान में मस्जिद की ओर से 340 किग्रा के टाइल्स को वर्जिनिया के मस्जिद को तोहफे के तौर पर दिया गया है। इन टाइलों पर कुरान की आयतें (verses) भी लिखीं हैं।

Comments


Upcoming News