अफगानिस्तान में अशरफ गनी के राज से बेहतर हालात, रूस का तालिबान को खुला समर्थन

Khoji NCR
2021-08-17 08:05:02

मास्को, । अफगानिस्तान में तालिबान कब्जे के बाद अफरा-तफरी मची हुई है। अमेरिका, भारत, नेपाल सहित ज्यादातर मुल्क वहां पर फंसे लोगों को निकालने के लिए विशेष विमान चला रहे हैं, लेकिन रूस ने तालिबान

ा समर्थन किया है। यही वजह है कि 15 अगस्त, 2021 को अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भी रूस ने अपना दूतावास बंद ना करने का निर्णय किया था। अब तालिबान के कब्जे के बाद राजधानी काबुल के हालात को लेकर रूस ने ताजा बयान दिया है। रूस की तरफ से कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी से ज्यादा तालिबान के राज में बेहतर हालात हैं। अफगानिस्तान में रूसी राजदूत दिमित्री झिरनोव ने सोमवार को कहा कि राजधानी काबुल में तालिबान के नियंत्रण के पहले दिन राष्ट्रपति अशरफ गनी की तुलना में स्थिति बेहतर थी। उन्होंने कहा,' मैंने खुद यह महसूस किया है कि राजधानी काबुल में गनी की तुलना में बेहतर हालात हैं। बता दें कि 15 अगस्त, 2021 को अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया था, जिसके बाद देश में अफरा-तफरी का माहौल है। राजधानी में दहशत का मौहाल बन चुका है। अफगानिस्तान को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर भीड़ लग गई। सभी देश के लोग अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं। बीते दिन हुई भगदड़ में पांच लोगों की मौत भी हो गई थी। अफगानिस्तान में मची तबाही के बाद अमेरिका की ओलचना भी शुरू हो गई। राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के निर्णय को इसके लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दुनिया को इसका जवाब भी दिया और कहा कि खुद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए।

Comments


Upcoming News