बेटे से दूर होकर दुखी हुईं मलाइका अरोड़ा, सोशल मीडिया में लिखी इमोशनल पोस्ट- 'हम दोनों नये सफ़र पर...'

Khoji NCR
2021-08-17 08:00:16

नई दिल्ली, । मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे अरहान ख़ान के लिए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में मलाइका ने अरहान को अपने सपने पूरा करने के लिए कहा है। साथ ही एक फोटो भी शेयर की है, ज

िसमें दोनों खिड़की के पास खड़े होकर बाहर की ओर देख रहे हैं। मलाइका ने लिखा- अब, जबकि हम दोनों ही एक नए और अनदेखे सफ़र पर जा रहे हैं, जिसमें एक घबराहट, डर, उत्साह, दूरी, नये अनुभव हैं... मैं बस इतना कह सकती हूं कि मुझे तुम पर बहुत गर्व है अरहान। यह तुम्हारे अपने पर खोलने का समय है। उड़ो और अपे सपनों को जी लो। तुम्हें अभी से मिस कर रही हूं। मलाइका ने इस पोस्ट में अरहान के नये सफ़र के बारे में तो नहीं बताया, मगर माना जा रहा है कि वो हायर स्टडीज़ के लिए मुंबई से बाहर गये हैं। मलाइका की इस पोस्ट पर उनके परिवार और दोस्तों ने प्यार जताया है। 18 साल के अरहान, मलाइका और अरबाज़ के बेटे हैं। मलाइका और अरबाज़ की शादी 1998 में हुई थी। 2016 में दोनों ने अलग होने का एलान किया था और 2017 में तलाक़ हो गया। अरहान की कस्टडी अरहान के पास है। हालांकि, तलाक़ के बाद भी अरबाज़ और मलाइका बेटे अरहान के साथ वक़्त बिताते हैं। रविवार की अरबाज़, मलाइका और अरहान के फैमिली लंच के दौरान साथ देखा गया था। बता दें, अरबाज़ के तलाक़ के बाद मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं, अरबाज़ जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ देखे जाते हैं। मलाइका सोशल मीडिया में काफ़ी पॉप्यूलर हैं और अपने एकाउंट्स से अक्सर अपने अपडेट देती रहती हैं। मलाइका फ़िल्मों में भूमिकाएं निभाने के साथ टीवी शोज़ जज करती रही हैं। वहीं, अरबाज़ इन दिनों सेलेब्रिटी चैट शो पिंच 2 होस्ट कर रहे हैं। साथ ही रोज़ी- द सैफ्रन चैप्टर फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

Comments


Upcoming News