सलमान खान 'शेरशाह' से करवाने वाले थे अपने बहनोई आयुष शर्मा का डेब्यू, फिर इस तरह मिली सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म

Khoji NCR
2021-08-17 07:58:45

नई दिल्ली, । बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' की जमकर तारीफ हो रही है। यह फिल्म कारगिल युद्ध के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। फिल्म

ें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का किरदार अदा किया है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहे हैं। लेकिन अब फिल्म 'शेरशाह' में विक्रम बत्रा के किरदार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार पहले सलमान खान के बहनोई अभिनेता आयुष शर्मा निभाने वाले थे। इस बात का खुलासा मशहूर फिल्म निर्माता शब्बीर बॉक्सवाला ने किया है। शब्बीर बॉक्सवाला सलमान खान के करीबी दोस्तों में से एक हैं। अंग्रेजी वेबसाइट मिड डे की खबर के अनुसार शब्बीर बॉक्सवाला ने खुलासा किया है कि शुरुआत में विक्रम बत्रा की बायोपिक को लेकर सलमान खान ने अपनी रूचि दिखाई थी और वह इस फिल्म में मुख्य किरदार के लिए अपने बहनोई आयुष शर्मा को मुख्य भूमिका के लिए लेने वाले थे। शब्बीर बॉक्सवाला ने कहा, 'सलमान खान ने मुझे अप्रोच किया जब मैं विक्रम बत्रा की बायोपिक के लिए जंगल पिक्चर्स से संपर्क किया था। वह शेरशाह से आयुष शर्मा का डेब्यू करवाने वाले थे और वह इसको लेकर मेरे साझेदार बनना चाहते थे।' शब्बीर बॉक्सवाला के अनुसार, हालांकि, तब तक सिद्धार्थ की ओर से परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता की भूमिका निभाने के विचार पर उनके परिवार से 'सर्वसम्मति से समर्थन' किया और सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्रम बत्रा के परिवार के बीच पहले से ही बात हो गई थी। शब्बीर बॉक्सवाला ने कहा, 'किसी अन्य अभिनेता के लिए इस प्रोजेक्ट को छोड़ना बेहद अनैतिक था। जब कैप्टन बत्रा के परिवार ने मुझे उनपर फिल्म बनाने को कहा तो यह मेरे लिए एक बड़ा पल था। उन्होंने मुझ पर बहुत भरोसा दिखाया, और मैं किसी भी कदम पर गलत नहीं होना चाहता था। मैंने सलमान को समझाया, जो समझ रहे थे। आयुष भी काफी अच्छे थे और चीजों को उन्होंने समझा।' गौरतलब है कि सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में आई फिल्म लवयात्री से की थी। इस फिल्म में उनके साथ वरीना हुसैन मुख्य भूमिका में थीं। हालांकि आयुष शर्मा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' में अभिनेत्री कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं।

Comments


Upcoming News