कोहली ने एक साथ वसीम अकरम और जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा, बने नंबर एक एशियाई कप्तान

Khoji NCR
2021-08-17 07:53:37

नई दिल्ली, । भारत और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स में खेला गया टेस्ट मैच रोमांच से भरा हुआ रहा। इस मैच में इतने उतार-चढ़ाव हुए जिसने हर एक क्रिकेट प्रेमी की सांसें रोक रखी थी। खेल के आखिरी सेशन तक लग

हा था कि, मैच कहीं ड्रॉ ना हो जाए लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऐसी गेंदबाजी की जिससे भारत को 151 रन से बड़ी जीत मिली। टीम इंडिया की इस जीत में जिन खिलाड़ियों की मुख्य भूमिका रही उसमें केएल राहुल, पुजारा, रहाणे, शमी, बुमराह व सिराज शामिल रहे। हालांकि इस टीम में सबकी भूमिका रही, लेकिन इन खिलाड़ियों ने इस मैच में ज्यादा प्रभावित किया। इसके अलावा इस मैच में जमकर स्लेजिंग भी हुई और खिलाड़ियों के बीच बातों का खूब आदान-प्रदान हुआ। कोहली ने मियांदाद और अकरम का रिकार्ड तोड़ा भारत को पहले ही टेस्ट मैच में जीत मिल जाती, लेकिन बारिश ने इंग्लैंड की जान बचा ली पर लार्ड्स में वो नहीं बच पाए और भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली जीत दर्ज करते हुए टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ये जीत टीम इंडिया के लिए अगले मैचों में जहां बूस्टर का काम करेगी तो वहीं कप्तान कोहली के लिए ये जीत कई मायनों में खास रही। भारत ने लार्ड्स में अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें ये टीम की तीसरी जीत रही। विराट कोहली अब इस जीत के बाद SENA देश यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं। विराट ने इन चारों देशों के खिलाफ अब तक कुल पांच टेस्ट मैच जीते हैं और उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम और जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इन दोनों के खिलाफ चार-चार टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की थी। 5 - विराट कोहली 4 - जावेद मियांदार 4 -वसीम अकरम 3 - MS Dhoni 3 - मिस्बाहउल हक 3 -मुस्ताक मोहम्मद 3 - नवाब पटौदी लार्ड्स पर टेस्ट जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने कोहली इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह से टीम इंडिया ने लार्ड्स टेस्ट मैच में जीत दर्ज की उससे साबित हो गया कि, भारतीय टीम में कितना दमखम है। इस जीत के बाद कोहली भारत के तीसरे कप्तान बने जिन्होंने लार्ड्स में टेस्ट मैच जीता। इससे पहले कपिल देव और एम एस धौनी ये कमाल कर चुके हैं। भारत की तरफ से लार्ड्स में टेस्ट जीतने वाले कप्तान- 1986- कपिल देव Kapil Dev 2014- MS Dhoni 2021- विराट कोहली

Comments


Upcoming News