खेल छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा गया था, पर मैंने इसे चुनौती के रूप में लिया, पीएम मोदी से बोले देवेंद्र झाझरिया

Khoji NCR
2021-08-17 07:51:23

नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 24 अगस्त से शुरू होने वाले आगामी टोक्यो पैरालिंपिक के लिए भारतीय दल के साथ बातचीत की। पैरा-एथलीटों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने उन्हें शुभ

ामनाएं दीं और उन्हें आगे बढ़ने और खुद को व्यक्त करने के लिए कहा। बातचीत के दौरान, पैरा-एथलीट देवेंद्र झाझरिया (जैवलिन थ्रोअर) ने पीएम मोदी से कहा, 'सर, आपने हमेशा पैरा-एथलीटों को प्रोत्साहित किया है और अब हम टोक्यो पैरालिंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। जब मैं नौ साल का था, तब मैंने अपना हाथ खो दिया था। मेरे लिए घर से बाहर जाना एक चुनौती थी। जब मैंने स्कूल में खेलना शुरू किया। मैंने भाला उठाया, तो मझे ताने मारे गए। वहां मैंने फैसला किया कि मैं कमजोर नहीं होऊंगा।' झाझरिया ने आगे कहा, 'जीवन में मैंने सीखा है कि जब हमारे सामने कोई चुनौती होती है, तो आप सफलता प्राप्त करने के करीब होते हैं। मुझसे कहा गया था कि मुझे पढ़ाई करनी चाहिए और खेल में मेरे लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया। मैं जैवलिन थ्रो के प्रति समर्पित हूं, मैं बहुत अनुशासित हूं। जिस कमरे में मैं सोता हूं उसमें एक भाला रखा है और मेरी पत्नी ने मुझे आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया है। रियो 2016 में मैंने खेलों के लिए क्वालीफाई किया। मैंने गांधीनगर में प्रशिक्षण लिया। रियो 2016 में पदक जीतने के बाद मुझे बहुत खुशी हुई और मैं यहां रहकर प्रशिक्षण ले रहा हूं।' बता दें की झाझरिया अपना तीसरा पैरालिंपिक गोल्ड जीतने की कोशिश में होंगे। वह 2004 और 2016 में ऐसा कर चुके हैं। भारत की ओर से एथलीट इस पैरालिंपिक खेलों की नौ स्पर्धाओं में हिस्सा लेेंगे। 27 अगस्त को पुरुष और महिला तीरंदाजी स्पर्धाओं के साथ भारत के अभियान की शुरुआत होगी।

Comments


Upcoming News