तेज गेंदबाजों के मुफीद परिस्थितियों में भी जडेजा से कोहली को करानी पड़ी गेंदबाजी, ICC की नई नीति है कारण

Khoji NCR
2021-08-14 08:37:21

लंदन, आइएएनएस। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों के साथ खेल रही है। मैच के दूसरे दिन आखिरी सत्र में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के काफी अनुकूल थीं। आसमान में

ादल छाए थे और फ्लडलाइट्स चालू थे। इसके बाद भी विराट कोहली को स्पिनर रवींद्र जडेजा से गेंदबाजी करानी पड़ी। इसका कारण धीमी ओवर गति से गेंदबाजी है। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था, लेकिन स्लो ओवर रेट के कारण टीम को चार में से दो अंक गंवाने पड़े थे। बता दें कि खेला जा रहा हर टेस्ट मैच आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप का हिस्सा है। ऐसे में अगले दो साल के साइकल के दौरान हर एक प्वांइट टीम के लिए काफी मायने रखती हैं। लार्ड्स की पिच पर अभी भी घास है और स्पिन गेंदबाजी के पिच में कुछ नहीं है। ऐसे में दोनों तरफ से तेज गेंदबाज की जरूरत थी। इसके बाद भी कोहली को जडेजा को गेंदबाजी देनी पड़ी। इसका कराण है ओवर रेट्स पर आइसीसी की नई नो टालरेंस नीति। जडेजा नर्सरी एंड से गेंदबजी करने आए। हालांकि, उन्होंने सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी की। इसके बाद मोहम्मद शमी उनकी जगह गेंदबाजी करने आए। आते ही उन्होंने रोरी बर्न्स को पवेलियन भेजा। बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए, जिसके चलते मेजबान टीम ने लंदन के ऐतिहासिक लार्डस के मैदान पर दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 119 रन बनाए थे। सिराज ने 34 रन देकर दो विकेट झटके। दिन का खेल खत्म होने के समय कप्तान जो रूट 74 गेंदों पर छह चौकों के साथ 48 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि जानी बेयरस्टो छह रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे। इससे पहले जेम्स एंडरसन ने भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाते हुए 62 रन देकर पांच विकेट झटके, जिससे भारत की पहली पारी 364 रन पर सिमट गई।

Comments


Upcoming News