हर्शल गिब्स ने इन तीन टीमों को बताया खिताब का दावेदार, वेस्टइंडीज का नाम नहीं

Khoji NCR
2021-08-14 08:36:29

नई दिल्ली, । ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाने वाला आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब बस दो महीने का समय रह गया है। ऐसे में कौन सी टीम खिताब की प्रबल दावेदार है इसे लेकर चर्चाएं श

रू हो गई हैं। इसे लेकर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज अपने विचार साझा कर रहे हैं और बता रहे हैं कि उनके हिसाब से कौन इस ट्राफी को अपने नाम कर सकता है। इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड, पाकिस्तान और भारत शीर्ष दावेदार बताया है। साथ ही उन्होंने विराट कोहली, बाबर आजम और जोस बटलर की प्रशंसा की और कहा कि ये खिलाड़ी किसी भी परिस्थितियों में प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। क्रिकेट पाकिस्तान वेबसाइट के अनुसार पूर्व प्रोटियाज बल्लेबाज हर्शल गिब्स ऐसा ने कहा कि भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान ऐसी टीमें हैं, जिनके विश्व कप खिताब जीतने की संभावना है। उन्होंने भारत और इंग्लैंड को मजबूत टीम बताया, तो वहीं पाकिस्तान को उन्होंने अप्रत्याशित टीम बताया। यानी टीम कब क्या कर दे इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। गिब्स ने यह भी बताया कि उन्होंने वेस्टइंडीज को क्यों नहीं दावेदार चुना, जिन्हें टी20 विशेषज्ञ टीम माना जाता है। 47 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि यूएई की पिचें स्पिन के अनुकूल होंगी, और विंडीज के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ संघर्ष करेंगे क्योंकि वे ऐसे विकेटों पर खेलना पसंद करते हैं, जहां गेंद टर्न न होती हो। दिलचस्प बात यह है कि गिब्स ने जिन तीन टीमों को खिताब का प्रबल दावेदार है, वे सभी पहले टी20 विश्व कप जीत चुकी हैं। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में ट्रॉफी पर कब्जा किया था। तब पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। इसी तरह पाकिस्तान ने 2009 में इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया, जबकि इंग्लैंड ने पाल कॉलिंगवुड के नेतृत्व में 2010 में खिताब जीता।

Comments


Upcoming News