टाइम मैगजीन ने बाइडन और कमला को दिया सम्‍मान, पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया

Khoji NCR
2020-12-11 07:36:39

न्‍यूयॉर्क,। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन और उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस को बड़ा सम्‍मान मिला है। टाइम पत्रिका ने बाइडन और कमला हैरिस को 2020 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना है। अमेरिका रा

्‍ट्रपति चुनाव के इतिहास में बाइडन और कमला हैरिस ने चुनाव जीतकर इतिहास रचा है। राष्‍ट्रपति चुनाव में बाइडन ने अपने प्रतिद्वंद्वी अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को पराजित किया है। वहीं कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्‍वेत और दक्षिण एशियाई उप राष्‍ट्रपति निर्वाचित हुईं हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में टाइम मैगजीन ने डोनाल्‍ड ट्रंप को पर्सन ऑफ द ईयर चुना था। टाइम के एडिटर एडवर्ड फेलसेंथल ने कहा कि अमेरिका में बदलाव व विभाजनकारी एजेंडे से ज्‍यादा सहानुभूति की ताकत ने दुनिया को उम्‍मीद का नजरिया पेश करने के लिए बाइडन और कमला को टाइम मैगजीन का 2020 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना जाता है। टाइम मैगजीन ने 1927 में सबसे प्रभावशाली व्‍यक्ति को मैन ऑफ द ईयर के रूप में चुने जाने की परंपरा शुरू की थी। बाद में इसका नाम बदलकर पर्सन ऑफ द ईयर कर दिया गया। 1938 में एडॉल्‍फ हिटल को मैंन ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया था। 2019 में युवा जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग को पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया।

Comments


Upcoming News