अफगानिस्तान: तालिबान के कब्जे वाले इलाके से 3 भारतीय इंजीनियरों को किया गया एयरलिफ्ट, भारतीयों को हिदायत

Khoji NCR
2021-08-13 09:13:21

काबुल, । अफगानिस्तान में तीन भारतीय इंजीनियरों को तालिबान के नियंत्रण वाले इलाके से एयरलिफ्ट किया गय़ा है। काबुल में भारत के दूतावास ने इसकी जानकारी दी है। तालिबान ने अफगानिस्तान के 10 से अधिक

प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर लिया है। आतंकवादी समूह के हाथों में पड़ने वाला सबसे नया शहर कंधार है, जो अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। काबुल में भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक एडवाइजरी में दूतावास ने कहा कि पहले की एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों के लिए बताई गई सावधानियां और सुरक्षा उपाय मान्य हैं। एडवाइजरी में कहा गया है कि अफगानिस्तान में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों से एक बार फिर से अनुरोध किए गए उपायों का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया जाता है। इसमें कहा गया है कि काबुल में भारतीय दूतावास एक बार फिर सभी भारतीय नागरिकों को समय-समय पर प्रदान की जाने वाली सुरक्षा सलाह में बताए गए कदमों का पूरी तरह से पालन करने की बात कहता है। अफगानिस्तान में भारतीय नागरिकों के लिए जारी की गई यह चौथी एडवाइजरी है। इससे पहले 29 जून, 24 जुलाई और 10 अगस्त को तीन एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। नवीनतम एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए अफगानिस्तान पहुंचने वाले भारतीय मीडिया के सदस्यों को भी सावधान रहने की सलाह दी जाती है। इससे पहले गुरुवार को विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा था कि भारत ने भारतीय नागरिकों को वाणिज्यिक माध्यमों से अफगानिस्तान छोड़ने के लिए एक सलाह जारी की थी और इसके अलावा कोई और आधिकारिक तरीका नहीं है। एक प्रेस वार्ता के दौरान, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रहा है और वहां सुरक्षा स्थितियों के बिगड़ने से चिंतित है। अफगानिस्‍तान के भीतर तालिबान के बढ़ते प्रभाव के बीच शांति समझौते की कोशिशें जारी हैं। कतर के दोहा में भारतीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को एक क्षेत्रीय कॉन्‍फ्रेंस में शामिल हुआ। भारत का ऐसे किसी कदम का हिस्‍सा बनना इसलिए भी अहम है क्‍योंकि उसे एक दिन पहले ट्रोइका बैठक से अलग रखा गया था। ट्रोइका में रूस, अमेरिका, चीन और पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान के हालात पर चर्चा की थी। उधर, कथित रूप से विदेशी आतंकियों की मदद के साथ तालिबान ने कंधार पर भी कब्‍जा कर लिया है। आतंकवादी काबुल की ओर कूच कर रहे हैं।

Comments


Upcoming News