Lords में केएल राहुल से पहले इन 9 भारतीय बल्लेबाजों ने ठोकी है सेंचुरी, एक ने जड़े हैं 3 शतक

Khoji NCR
2021-08-13 09:00:21

नई दिल्ली, टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है। उन्होंन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऐतिहासिक लार्ड्स के मैदान पर शतक जड़ा। उ

नके टेस्ट करियर का यह छठा शतक है। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस मैदान पर टेस्ट में सात साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक जड़ा। इससे पहले टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने साल 2014 में ऐसा किया था। राहुल समेत अब तक कुल 10 भारतीयों ने इस मैदान पर शतक जड़ा है। राहुल से पहले लार्ड्स के मैदान पर शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दीलिप वेंगसरकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे नाम शामिल है। इसमें तेज गेंदबाज अजित आगरकर का भी नाम शामिल है। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी यहां शतक जड़ा है। टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर यहां शतक नहीं जमा सके हैं। 31 साल से भारत का कोई भी सलामी बल्लेबाज लार्ड्स में टेस्ट शतक नहीं जड़ सका था। भारतीय सलामी बल्लेबाज का लार्डस में पिछला टेस्ट शतक 1990 में आया था, जो मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री ने जड़ा था। इसके अलावा सिर्फ वीनू मांकड (1952) ही यहां बतौर सलामी बल्लेबाज भारत की ओर से टेस्ट शतक जड़ने में सफल रहे हैं। खिलाड़ी शतक साल वीनू मांकड़ 1 1952 दिलीप वेंगसरकर 3 1979,1982,1986 गुंडप्पा विश्वनाथ 1 1979 मोहम्मद अजहरुदीन 1 1990 सौरव गांगुली 1 1996 अजित अगारकर 1 2002 राहुल द्रविड़ 1 2011 अजिंक्य रहाणे 1 2014 केएल राहुल 1 2021

Comments


Upcoming News