विकास गुप्ता के खुलासे ने उड़ाए अभिनव शुक्ला-रूबीना दिलैक के होश, एक्ट्रेस ने कह- ‘छोड़ूंगी नहीं उन्हें..’

Khoji NCR
2020-12-11 07:29:38

नई दिल्ली, । ‘बिग बॉस 14’ में आए बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने अभिनव शुक्ला को कुछ ऐसा बताया है जिससे उनके होश उड़ गए हैं। विकास ने इसी हफ्ते घर में बतौर चैलेंजर एंट्री की है। आज के एपिस

ोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें विकास, अभिनव को बताते नज़र आ रहे हैं, ‘यहां ये बाहर जाने के बाद कविता कौशिक ने उनपर आरोप लगाया है कि वो बहुत शराब पीते हैं और शराब पीकर उन्होंने उन्हें (कविता) गंदे-गंदे मैसेज भी भेजे थे’। इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि अभिनव, रूबीना को इस बारे में बता रहे हैं कि कविता और उसके पति रोनित बिस्वास ने उन्हें लेकर ये आरोप लगाए हैं। अभिनव की इस बात पर रूबीना बुरी तरह गुस्सा करती दिख रही हैं कि और कह रही हैं कि यहां से बाहर जाकर वो अपना फोन बाद में लेंगी, पहले कविता कौशिक से बात करेंगे। रूबीना कह रही हैं कि वो छोड़ेंगी नहीं उन्हें। आपको बता दें टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने बिग बॉस 14 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी, लेकिन उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चला। पहले वो कम वोट पाने की वजह से बाहर हुईं उसके बाद जब दोबारा घर में आईं तो रूबीना से एक झगड़े के बाद उन्होंने शो से वॉक आउट कर दिया। रूबीना और कविता के बीच काफी जोरदार बहस हुई थी, जिसमें कविता ने उनके पति अभिनव शुक्ला का भी नाम घसीटा था। दरअसल, कविता के मुताबिक अभिनव और वो पहले कॉलेज के दोस्त रहे हैं। उनका कहना था कि कविता, अभिनव के बारे में सच्चाई जानती है कि वो कैसे हैं। घर से बाहर आकर कविता के पति रोनित ने अभिनव पर आरोप लगाया कि उन्होंने शराब के नशे में धुत्त होकर आधी रात को कविता को मैसेज किए थे और मिलने के लिए बुलाया था। इतना ही नहीं कविता, अभिनव से परेशान होकर पुलिस भी बुलवा चुकी हैं।

Comments


Upcoming News