केन विलियमसन के बिना भी कमजोर नहीं पड़ी न्यूजीलैंड की टीम, बनाए 294 रन

Khoji NCR
2020-12-11 07:25:06

नई दिल्ली,। NZ vs WI 2nd Test: मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जा रहा है। दौरे के इस आख

री टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। कीवी टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन ये मैच नहीं खेल रहे हैं। विलियमसन पितृत्व अवकाश पर हैं, क्योंकि उनकी पत्नी पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। सीरीज के दूसरे मैच में बिना केन विलियमसन की न्यूजीलैंड की टीम अच्छी स्थिति में है। टॉम लैथम की कप्तानी में खेलने उतरी कीवी टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, लेकिन पहले दिन 84 ओवर का खेल हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने 6 विकेट खोकर 294 रन बनाए। इस मुकाबले में विल यंग बड़ी पारी खेलने से चूक गए, लेकिन हेनरी निकोल्स ने दमदार शतकीय पारी खेली। हेनरी निकोल्स ने पहले दिन 207 गेंदों का सामना किया और कुल 117 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं, विल यंग 43 रन बनाकर, डैरिल मिचेल 42 रन बनाकर, बीजे वाटलिंग 30 रन बनाकर, कप्तान टॉम लैथम 27 रन बनाकर और टॉम ब्लंडेल 14 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज की तरफ से शेनॉन गैब्रियल ने तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि दो विकेट चेमार होल्डर को मिले। एक सफलता अल्जारी जोसेफ को मिली। गौरतलब है कि सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पारी और 134 रन से जीत हासिल की थी। उस मैच में कप्तान केन विलियमसन ने दोहरा शतक जड़ा था। ऐसे में माना जा रहा था कि केन विलियमसन की कमी दूसरे मैच में खल सकती है, लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया। हालांकि, एक समय ऐसा लगा भी कि विलियमसन की कमी टीम को खल रही है, लेकिन हेनरी निकोल्स ने एक छोर संभाले रखा।

Comments


Upcoming News