IVF डॉक्टर ने कृति सेनन की फिल्म 'मिमी' को बताया गलत, सैफ अली खान की बहन ने किया सपोर्ट !

Khoji NCR
2021-08-12 08:23:22

नई दिल्ली, । बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने अभिनेत्री कृति सेनन की फिल्म मिमी के विषय पर अपनी राय दी है। फिल्म मिमी सरोगेसी के विषय पर है, ऐसे में सबा अली खान ने एक आईवीएफ डॉक्ट

र का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है और फिल्म मिमी में दिखाए गए सरोगेसी के विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सबा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने भतीजे और भीतीजी की तस्वीरें भी अक्सर साझा करती रहती हैं। सबी अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक आईवीएफ डॉक्टर का वीडियो साझा कर पोस्ट लिखा है। उन्होंने पोस्ट के जरिए फिल्म में दिखाए गए तथ्यों का जिक्र किया है। दरअसल सबा अली खान की ओर से साझा किए गए वीडियो में आईवीएफ डॉक्टर बताते हैं कि मिमी फिल्म में सरोगेसी कॉन्सेप्ट को गलत तरीके से दिखाया गया है। वीडियो में मौजूद डॉक्टर के अनुसार नवंबर 2015 में भारत सरकार ने फॉरेन सरोगेसी पर बैन लगा दिया था, यान‍ि विदेशी कपल भारत में सरोगेट मदर नहीं ढूंढ सकते। वीडियो में यह भी बताया गया है कि प्रेग्नेंसी के शुरुआती चरण यानी 3 महीने के बाद पेट में पल रहे बच्चे के डाउन सिंड्रोम की जांच की जाती है ताकि हल निकाला जा सके। इस वीडियो को साझा करते हुए सबा अली खान ने फिल्म मिमी को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'कहा जाता है कि यह नियम (सरोगेसी नियम) 2015 में जारी हुए थे... और फिल्म की शुरुआत में बताया गया है कि यह साल 2013 की कहानी है....मैं भी सुनिश्चित नहीं हूं कि वह (आईवीएफ डॉक्टर) सही हैं या फिर हो सकता है ऐसा पहले होता था...इस कारण बाद में नियम बनाए गए हों।' सबा अली खान ने अपनी अगली पोस्ट में लिखा, 'पर फिल्म में यह साफ कहा गया है कि यह उस वक्त की कहानी है जब यह नियम थे ही नहीं....यह असली अनुभवों पर आधार‍ित है और इसल‍िए यह नियम आए क्योंक‍ि लोग अजन्मे बच्चे में किसी दिक्कत की जानकारी पाकर उसे अपनाने से पीछे हट जाते थे।' सोशल मीडिया पर सबा अली खान अली खान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

Comments


Upcoming News