न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के IPL 2021 में खेलने के फैसले पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी कप्तान, आइसीसी पर दागे सवाल

Khoji NCR
2021-08-12 08:17:45

नई दिल्ली, । अक्टूबर-नवंबर में आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश और पाकिस्तान का दौरा करना है। इस दौरे पर कप्तान केन विलियमसन, ट्रे

ट बोल्ट और काइल जेमिसन जैसे शीर्ष कीवी खिलाड़ी नहीं जाएंगे। ये खिलाड़ी आइपीएल 2021 के दूसरे चरण में हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन यूएई में 19 सितंबर से होगा। न्यूजीलैंड के बड़े खिलाड़ियों के सीरीज से नाम वापस लेने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक भड़क गए हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर सवाल दागे हैं और पूछा है कि वो इस मुद्दे पर क्यों चुप है। इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'पाकिस्तान की टीम जहां भी जा रही है, उसे मुख्य खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। जब हम अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका गए तो उन्होंने अपने खिलाड़ियों को आइपीएल खेलने के लिए भेजा। पाकिस्तान में आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान, न्यूजीलैंड के आठ खिलाड़ी आइपीएल खेलने के लिए दौरे से बाहर हो गए हैं। हाल के इंग्लैंड दौरे पर भी कोरोना के कारण पूरी इंग्लैंड टीम बदल गई।' इंजमाम ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि पाकिस्तान टीम को सही तरीके से अभ्यास का मौका नहीं मिल रहा है क्योंकि वे मुख्य खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं खेल पा रहे हैे। आइसीसी क्या कर रही है? वे क्या संदेश देना चाहती है? खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को नहीं बल्कि निजी लीगों को महत्व दे रहे हैं। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को नीचा दिखाने जैसा है। अगर आप पूरा सीक्वेंस देखें तो यह सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ हो रहा है।' इंजमाम को लगता है कि बड़े खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण पाकिस्तान टी20 विश्व कप के लिए अच्छे तरीके से तैयारी नहीं कर पा रहा है। बता दें कि विलियमसन, बोल्ट और जेमिसन के अलावा, लोकी फर्ग्यूसन, जिमी नीशम, मिशेल सैंटर, टिम सेफर्ट न्यूजीलैंड के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने पाकिस्तान सीरीज से नाम वापस ले लिया है।

Comments


Upcoming News