ढांसा बॉर्डर पर चल रहा धरना, तीसा खाप के प्रधान की अध्यक्षता में जताया जा रहा विरोध

Khoji NCR
2020-12-11 07:21:47

बादली : ढांसा बॉर्डर पर खापों का धरना पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। धरने की अध्यक्षता कर रहे तीसा के प्रधान विनोद गुलिया ने सभी किसानों, खाप प्रतिनिधियों, किसान संगठनों का स्वागत किया। गुलिय

ा ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ किसान प्रतिनिधियों की जो वार्ता जारी थी, वह सिरे नहीं चढ़ पाई। ऐसे में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने फैसला लिया है कि वे 12 दिसंबर को दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को हर हाल में रोकेंगे। साथ ही अडाणी व रिलायंस के उत्पादों का बहिष्कार भी किया जाएगा। टोल प्लाजा को भी फ्री कर दिया जाएगा। जबकि, 14 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय के सामने धरने देने का कार्यक्रम है। विनोद ने 14 दिसंबर को बादली बॉर्डर पर अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने का आह्वान भी किया है। इधर, वीरवार को धरने पर भारतीय किसान यूनियन के नेता सरदार कुलवंत सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचे। उन्होंने धरने पर मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया। साथ ही तेजबीर बाघपुर प्रधान बेरी अनाज मंडी आढ़ती यूनियन, कादयान खाप के प्रधान बिल्लू पहलवान व राजपाल बाघपुर ने भी अपनी खाप की तरफ से पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। धनखड़ खाप के अध्यक्ष युद्ध वीर सिंह व दीपक धनखड़ ने भी धनखड़ खाप की ओर से पूरा सहयोग का भरोसा दिलाया। धरने पर प्रमुख तौर पर डागर खाप बारह के प्रधान खजान सिंह ,वीरेंद्र डागर किसान यूनियन, अखिल भारतीय किसान सभा के पूर्व प्रधान जय प्रकाश बेनीवाल, इंटक के प्रधान सुरजीत सिंह गुलिया, मनराज लाडपुर, अजय अलाहवत चेयरमैन ने भी पूरा सहयोग देने का वादा किया। स्थानीय लोग पहुंच रहे समर्थन में जब तक तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापिस नहीं लेती। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। यह बात बॉर्डर पर धरने का समर्थन कर रहे किसानों एवं अन्य प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कही। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को लेकर गंभीरता से नहीं ले रही। जिसे देखकर एक ही रास्ता बचा है कि आंदोलन को जारी रखा जाए। किसान नेताओं का कहना है कि सरकार की मंशा साफ नजर आती है कि आंदोलन को लगा खींचा जाए, जिससे धरनों पर बैठे किसान हताश होकर वापिस लौट जाए। जबकि, सरकार की मंशा कभी पूरी नहीं होगी। क्योंकि किसानों ने अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का फैसला कर लिया है। वीरवार को भी हरियाणवीं रागनी कलाकारों ने अपनी रागनियों द्वारा लोगों का खूब मनोरंजन किया। पुलिस प्रशासन की टीम रख रही नजर धरना स्थल पर पुलिस का खुफिया विभाग भी कड़ी निगरानी कर रहा है। जबकि, दिल्ली की तरफ दिल्ली पुलिस व पैरा मिल्ट्री फोर्स तैनात है। बॉर्डर पर कंटीले तार व पत्थर के बैरीकेड्स लगाकर बॉर्डर को सील किया गया है। दिल्ली पुलिस के वाहनों द्वारा भी रास्ता बंद किया गया है। ढांसा बॉर्डर बंद होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली जाने वालों व दिल्ली से हरियाणा आने वालों को उठानी पड़ रही है। लोग लंबा रास्ता तय करके हरियाणा व दिल्ली बॉर्डर को क्रास कर रहे है। साथ ही गांव

Comments


  • YBCjhuxarZK

    UOthwpxNHYrl

Upcoming News