डीसी ने एड्स पीडि़तों को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक

Khoji NCR
2021-08-11 10:47:52

नारनौल, 11 अगस्त। सरकार का लक्ष्य है कि देश 2030 तक एड्स मुक्त हो जाए। इसी लक्ष्य को पाने के लिए एचआईवी संक्रमितों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि वे मुख्यधारा के साथ जुड़कर अपना जीवन य

पन कर सकें। जिला महेंद्रगढ़ में चार आईसीटीसी तथा 22 एफआईटीसी पर संभावित की मुफ्त जांच व ईलाज किया जाता है। साथ ही यह जानकारी भी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब इनका सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए संक्रमित की पहचान को छिपाते हुए संबंधित अधिकारी से संपर्क करें। ये निर्देश उपायुक्त अजय कुमार ने आज एड्स संक्रमित मरीजों के संबंध में बुलाई मीटिंग में दिए। डीसी ने बताया कि हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसयटी द्वारा एड्स पीडि़तों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। एड्स से संबंधित जानकारी के लिए नागरिक 1075 पर संपर्क कर सकते हैं। सभी अस्प्तालों में यौन रोगों व गुप्ता रोगों के लिए निशुल्क जांच की जाती है। जिला के नागरिक अस्पताल नारनौल में लिंक्ड एआरटी सेंंटर है जिसमेंं 192 रोगी इलाज ले रहे हैं। इतना ही नहींं इनको दवाइयां भी पूरी तरह से फ्री दी जाती हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर कोई एड्स पीडि़त सरकार की किसी स्कीम से जुडऩा चाहता है तो उसके लिए वे संबंधित अधिकारी से संपर्क करके उसकी सहायता कराएं। अगर कोई अपना छोटा-मोटा धंधा करना चाहता है तो लीड बैंक मैनेजर से संपर्क करके लोन दिलवाने मेंं मदद करें। कोई हुनर सीखना चाहता है तो उसके लिए भी ग्रामीण विकास से संंबंधित कई योजनाओं में प्रावधान हैं। समाज कल्याण विभाग, शहरी निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग में भी इनसे संबंधित योजनाएं हैं। ये अधिकारी भी इनको अपनी योजनाओंं का लाभ दिलाएं। इस बैठक में एडीसी अभिषेक मीणा, सीईओ जिला परिषद तरूण कुमार, सीएमओ डा. अशोक कुमार, डा. धर्मेश सैनी व डीडीपीओ ओमप्रकाश, डा. अजय ग्रोवर के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News