सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर मानव उत्थान सेवा समिति से जुड़ी महात्मा कृष्णाबाई जी ने स्थानीय खेलस्टेडियम में नीम, पीपल, बड़ वाली त्रिवेणी लगाकर पौधारोपण कर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की। पौ
ारोपण के वक्त महात्मा श्रृष्टिबाई जी, महात्मा मुक्ति, युवा समाजसेवी गुरूदयाल, युवा समाजसेवी सुनील सैनी आदि समेत खेलस्टेडियम से जुड़े सभी कर्मचारी मौजूद रहे। पौधारोपण से पूर्व महात्मा कृष्णाबाई जी ने मौजूदजनों को जल संरक्षण, जल बचत, पौधरोपण, स्वच्छता व पर्यावरण को बढ़ावा देने की नसीहत देते हुए कहा कि जल है तो कल है। यदि हमने जल बचत व संरक्षण और पौधारोपण पर बढ़ावा नही दिया तो बढ़ रहे प्रदूषण के कारण आने वाली पीढिय़ों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। महात्मा कृष्णाबाई जी ने कहा कि पौधारोपण से वातावरण शुद्ध होता है। हरियाली को बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर उन्होने मौजूदजनों से पौधारोपण को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि आज एक-दूसरे की देखादेखी होड़ के चलते पौधे लगाना आसान है परन्तु पौधे लगाकर उसकी देखभाल करना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि धरती का भविष्य वृक्षों से सुरक्षित रखा जा सकता है। यहां तक की ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को भी कम किया जा सकता है। उन्होने पेड़-पौधों को प्राणी जगत का सबसे अच्छा मित्र बतलाते हुए कहा कि पेड़-पौधों से हमे आक्सीजन मिलता है। पौधारोपण से ही प्रकृति को ग्लोबल वार्मिंग से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाते है व शुद्ध हवा भी हमें उपलब्ध कराते है। उन्होने उपस्थितों को यह भी परामर्श दिया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में खुशी के वक्त अथवा अपने किसी बुजुर्ग परिजन की स्मृति में एक पौधा अवश्य लगाए और अपने हाथों से लगाए गए पौधे की वक्त-वक्त पर देखभाल और निगरानी भी करे ताकि उसके हाथों लगाया गया पेड़ बनकर छाया देने के साथ-साथ पर्यावरण को बढ़ावा देने में मददगार साबित हो सके। उन्होने प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने का आह्वान किया।
Comments