सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना ब्लॉक के गांव भौंड़सी की लक्ष्मीकुंज कॉलोनी में वाहन चोर रात के वक्त एक घर के बाहर खड़ी कार के ताले तोडक़र उसे चोरी कर ले गए। कार चोरी का पता उस वक्त लगा, जब गृहस्वामी क
सुबह नींद टूटी तो वह नींद से उठने पर घर से बाहर आया तो घर के बाहर खड़ी की गई कार नही मिली। कार चोरी की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई और पीडि़त परिवार खुद भी चोरी हुई कार की खोज में जुट गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक ना तो चोरी हुई कार का पुलिस सुराग लगा पाई है और ना ही चोरों की पहचान कर पाई है। इतना जरूर है कि इस मामले में पुलिस ने कार मालिक प्रदीप शर्मा निवासी लक्ष्मीकुंज कॉलोनी, भौंड़सी की शिकायत पर फिलहाल अज्ञात कार चोरों के खिलाफ कार को चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि कार चोरों की पहचान कर उन्हे चोरी गई कार समेत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार प्रदीप शर्मा निवासी लक्ष्मीकुंज कॉलोनी, भौंड़सी ने भौंड़सी पुलिस थाने में दी गई शिकायत में बताया है कि वह उपरोक्त स्थान का रहने वाला है और लक्ष्मीकुंज कॉलोनी में रह रहा है। उसने रोजाना की तरह अपनी कार को रात में ताला लगाकर घर के बाहर खड़ा किया था। जिसे रात में किसी वक्त कोई चोरी कर ले गया। कार चोरी की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में दी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्रदीप शर्मा निवासी लक्ष्मीकुंज कॉलोनी, भौंड़सी की शिकायत पर भौंड़सी पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ कार चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि का चोरों की पहचान कर उन्हे चोरी गई कार समेत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। देखने वाली बात ये है कि सोहना-भौंड़सी क्षेत्र में वाहन चोरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। वाहन चोर निगाह बचते ही दोपहिया और चार पहिया वाहनों के ताले तोडक़र चोरी कर ले जाते है।
Comments