गोटी से सटटा खिलवाने में एक गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-08-11 08:45:06

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर सीआईए पुलिस ने एक सार्वजनिक स्थान पर गोटी से सटटा खिलवाने के आरोप में एक आरोपी को पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नवीन पुत्र नरेश के रूप में हुई है

पुलिस ने तलाशी लेने पर पकड़ में आए आरोपियों के पास से सटटा खिलवाने वाली गोटियां और 4 हजार 60 रुपए नकदी आदि सामान बरामद किया है। एसीपी प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार सोहना सीआईए पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देविन्द्र सिंह को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि एक सार्वजनिक स्थान पर एक युवक गोटी से सटटा खिलवाने का काम कर रहा है। इसके ही कई साथी इनके आसपास ग्राहक के रूप में खड़े हो जाते है और फिर गोटी से सटटा खेलने की आड़ में पैसा जीतने की बात कहकर और लोगों को भी अपनी तरफ आकर्षित करते है। सूचना को सही मान सीआईए पुलिस की एक टीम बताए गए स्थान पर सादा लिबास में पहुंच गई। वहां पहुंचने पर सीआईए पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना को सही पाया। जिस पर पुलिस ने गोटी की आड़ में सटटा खिला रहे एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान नवीन पुत्र नरेश के रूप में हुई जबकि पकड़ में आए आरोपी के अन्य साथी भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा दे भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने तलाशी लेने पर पकड़ में आए आरोपी के पास से सटटा खिलवाने वाली गोटियां और 4 हजार 60 रुपए नकदी आदि सामान बरामद किया है और आरोपी के खिलाफ जरूरी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर इस अनैतिक धंधे में संलिप्त उनके अन्य साथियों के नाम-पते जानने का प्रयास कर रही है ताकि उन्हे भी जल्द पकड़ा जा सके। एसीपी प्रीतपाल सिंह सांगवान का कहना है कि पुलिस को सादा लिबास में ऐसे लोगों पर निगाह रखने को कहा गया है, जो गोटी से सटटा खिलवाने की आड़ में लोगों की जेब ढीली करने का काम कर रहे है। एसीपी प्रीतपाल सिंह सांगवान का कहना है कि इस मामले में वह अपनी पैनी निगाहे गड़ाए हुए है। सोहना और आसपास क्षेत्र में पुलिस कमिश्नर रेंज में कहीं भी गोटी की आड़ में सटटा अथवा कम्पयूटर गेम की आड़ में आनलाइन सट्टा और मटका खाईवाड़ी वाले सटटे का धंधा हर्गिज नहीं चलने देंगे। आगे और भी तेजी से छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। एसीपी प्रीतपाल सिंह सांगवान ने आम जनता से भी जागरूक रहने और आनलाइन जुआ खिलाने वाले दुकानदारों अथवा गोटी की आड़ में सटटा खिलवाने या फिर सटटा खाईवाड़ी के नाम-पते उन तक पहुंचाने का आग्रह करते हुए कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम-पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही सूचना हाथ लगते ही ऐसे अनैतिक धंधे में लिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस को जब भी कही गोटी वाले सटटे अथवा ऑनलाइन सटटा, सट्टा खाईवाड़ी की सूचना मिलती है, पुलिस फौरन छापा डालती है। उन्होने कहा कि क्षेत्र में अनैतिक कार्य नही चलने दिए जाएंगे।

Comments


Upcoming News