आइएमए से जुड़े निजी अस्पतालों में लटके नो ओपीडी के नोटिस, वापस लौटे मरीज

Khoji NCR
2020-12-11 07:19:24

सिरसा/हिसार,। आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी करने का अधिकार दिये जाने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान हरियाणा के निजी अस्‍पतालों में ओपीडी बंद है। प्रदेश के सभी जिलों में हड

ताल का व्यापक असर देखने को मिला। हड़ताल के चलते जिले के सभी निजी अस्पतालों में डाक्टरों ने ओपीडी नहीं की। सुबह से लेकर शाम छह बजे तक मरीजों की जांच नहीं करेंगे। निजी अस्पतालों के आगे हड़ताल संबंधित नोटिस चस्पा किए गए हैं। शुक्रवार सुबह इलाज करवाने के लिए पहुंचे मरीज हड़ताल की सूचना मिलने पर वापस लौट गए। आइएमए के प्रधान डा. अशोक पारीक ने बताया कि मिक्सोपेथी के विरोध में आइएमए द्वारा ओपीडी न करने का आह्वान कर विरोध जताया जा रहा है। हालांकि अति गंभीर व कोरोना संक्रमित मरीजों को देखा जाएगा। हिसार, सिरसा समेत सभी जिलों में केवल गंभीर और कोरोना मरीजों को ही देखा जा रहा है। नीमा और आयुष चिकित्सकों ने किया हड़ताल का विरोध उधर नेशनल इंटीग्रेशन मेडिकल एसोसिएशन व आयुष चिकित्सकों ने आइएमए के विरोध को गलत बताया। शहर में जगह जगह पोस्टर बैनर लगाकर आइएमए की हड़ताल का विरोध किया और कहा कि सर्जरी की शुरूआत आयुर्वेद से ही हुई है। उन्होंने कहा कि आइएमए की हड़ताल के विरोध में आयुर्वेदिक चिकित्सक निशुल्क ओपीडी करेंगे। सरकारी अस्पताल में भी बढ़ी भीड़ आइएमए की हड़ताल के चलते शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में भीड़ दिखाई दी। आम दिनों की अपेक्षा अधिक मरीज पहुंचे। अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन डा. वीरेश भूषण ने बताया कि जिले के सरकारी अस्पतालों, पीएचसी व सीएचसी सेंटरों में स्टॉफ को विशेष हिदायत दी गई है। पहले भी चिकित्सकों की हड़ताल होने के दौरान सरकारी चिकित्सक अपना दायित्व बखूबी निभाते है। किसी भी मरीज को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

Comments


Upcoming News