सोहना शहर में दमदमा रोड़ पर दलदल में फंसी गाय-घंटों मशक्कत के बाद निकाली गई गाय सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर नगरपरिषद व एनएचएआई की लापरवाही के कारण दो घंटे तक गाय दलदल में फंसी रही। जेसीबी की मद
से काफी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला जा सका। सोहना-गुरूग्राम तक बनने वाले नेशनल हाईवे वाले सडक़ मार्ग पर शहर में सोहना से दमदमा मोड के पास हो रहे नाले के निर्माण स्थल पर काफी समय से दलदल बना हुआ है। इसी दलदल में एक गाय फंस गई। समाजसेवी पहलवान सतबीर खटाना दमदमिया ने बताया कि दो महीने पहले यहां निर्माण कार्य शुरू किया गया था। यह काम नगरपरिषद व एनएचएआई की ओर से कराया जा रहा है। इस कारण यहां बड़े-बड़े गढढे हो गए है लेकिन संबंधित विभाग इन्हे भरवाने की तरफ ध्यान नही दे रहे है, जिनमें कभी पशुधन गिर रहा है तो कभी लोग गिर-पडक़र चोटिल हो रहे है। नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप सोलंकी ने बताया कि एनएच काम व नगरपरिषद निर्माण कार्य चल रहा है। जल्द ही इन गढढों को भर दिया जाएगा।
Comments