उत्तरी प्रांत में बढ़ी हिंसा के बीच बल्ख पहुंचे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी, सुरक्षा अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

Khoji NCR
2021-08-11 08:18:04

काबुल, । अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) बुधवार को उत्तरी बल्ख प्रांत (Balkh province) के मजार-ए-शरीफ (Mazar-e-Sharif) शहर में पहुंचे। देश के उत्तरी प्रांत में तालिबानी हिंसा चरम पर है। गनी के सुरक्षा व र

ाजनीतिक मामलों के सलाहकार मोहम्मद मोहाकिक (Mohammad Mohaqiq) भी इस दौरे पर उनके साथ हैं। अफगान न्यूज एजेंसी के अनुसार मजार-ए-शरीफ में सुरक्षा बैठक का आयोजन होगा। इस बैठक में बल्ख के गर्वनर व प्रांत के सुरक्षा अधिकारी भी शामिल होंगे। सूत्रों के हवाले से टोलो न्यूज ने बताया,'इस बैठक में रक्षा व सैन्यबलों के बीच सहयोग को लेकर बात होगी। बल्ख गर्वनर मोहम्मद फरहाद आजिमी (Mohammad Farhad Azimi) ने बताया कि अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा बलों (ANDSF) द्वारा मजार-ए-शरीफ की ओर बढ़ते तालिबान को पीछे कर दिया और नहर-ए-शाही जिले को एक बार फिर से छुड़ा लिया।' मजार-ए-शरीफ अफगानिस्तान का बड़ा शहर है और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह जल्द ही तालिबान के कब्जे में आ सकता है। इस शहर को तालिबान आतंकियों ने चारो तरफ से घेर लिया है और भीषण जंग जारी है। इस बीच मंगलवार शाम एक और राज्य बगलान की राजधानी पुल ए खुमरी पर तालिबान का कब्जा हो गया। यह सातवां राज्य है जिस पर तालिबान की हुकूमत हो गई है। इस तरह अब तक देश के 65 फीसद हिस्से पर तालिबान ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। हालांकि अफगान सुरक्षा बलों ने दावा किया कि उन्होंने 80 तालिबान लड़ाकों को ढेर कर मजार ए शरीफ पर हमले को विफल कर दिया। इस बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी ने स्थानीय मिलीशिया से काबुल की हिफाजत के लिए मदद मांगी है। तालिबान ने उत्तरी अफगानिस्तान में एबक शहर पर कब्जा करने के बाद ताजिकिस्तान की सीमा से लगे मजार-ए-शरीफ को हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। रायटर ने जहां पुल ए खुमरी पर तालिबान कब्जा होने की बात कही वहीं एनएनआइ ने तोलो न्यूज के हवाले से फरह प्रांत की राजधानी फरह शहर पर कब्जा होने की जानकारी दी। इसके साथ तालिबान ने बदख्शान प्रांत के फैजाबाद पर कब्जे के लिए अंतिम लड़ाई छेड़ दी है। लश्कर गाह, हेरात और कंधार शहर में पिछले कई दिनों से भीषण संघर्ष चल रहा है। इधर आइएएनएस के अनुसार, अमेरिका, तालिबान पर हमले रोकने के लिए दबाव बढ़ा रहा है।

Comments


Upcoming News