नई दिल्ली, । करीना कपूर ख़ान अपने फ़िल्मी करियर में एक नयी पारी शुरू कर रही हैं। इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस 20 साल से अधिक बिताने के बाद करीना अब प्रोड्यूसर बन रही हैं। यह एक थ्रिलर फ़िल्म है, ज
सका निर्देशन हंसल मेहता करेंगे। बेबो, एकता कपूर के साथ फ़िल्म को को-प्रोड्यूस कर रही हैं। फ़िल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है। करीना ने इस नई शुरुआत के मौक़े पर जारी एक स्टेटमेंट में कहा- "एकता के साथ इस फ़िल्म में एक निर्माता के रूप में काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं हंसल की फ़िल्मों की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और उनके साथ पहली बार काम करना खास होगा। इस फिल्म में बहुत कुछ पहली बार है और मैं इस यात्रा को शुरू करने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकती।" हंसल मेहता ने कहा- "इस फ़िल्म के ज़रिए हमारा उद्देश्य करीना के साथ एक ताज़ा, मनोरंजक और मूडी थ्रिलर बनाना है, जिसमें मुझे उम्मीद है कि करीना एक अभिनेता के रूप में अपनी अपार प्रतिभा के साथ न्याय करेंगी। मैं एकता और करीना के साथ इस सफ़र पर निकलने के लिए उत्सुक हूं, दोनों ने अपने-अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है और निस्संदेह दोनों पॉवरहॉउस हैं।” इस फ़िल्म में करीना मुख्य किरदार में भी नज़र आएंगी। फ़िल्म के बारे में बताया जाता है कि यह एक सच्ची जीवन घटना से प्रेरित है और कहानी यूके में स्थापित है और जल्द ही शूटिंग शुरू की जाएगी। करीना ने इंस्टाग्राम पर एकता और हंसल के साथ एक फोटो पोस्ट करके नयी शुरुआत के बारे में जानकारी दी है। करीना, कपूर खानदान की पहली बेटी हैं, जो फ़िल्म निर्माण से आधिकारिक तौर पर जुड़ रही हैं। यहां बताते चलें, हंसल मेहता निर्देशित फ़राज़ से करीना के कज़िन और शशि कपूर के पोते ज़हान कपूर डेब्यू कर रहे हैं। करीना ने फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक मोशन पोस्टर शेयर करके ज़हान को बधाई दी थी। एकता कपूर ने बेबो के साथ इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा- ''करीना कपूर ख़ान स्टार पावर और टैलेंट का डायनामाइट कॉम्बिनेशन हैं। पिछली बार 'वीरे दी वेडिंग' में उनके साथ काम किया था, जो शायद किसी फीमेल स्टार की सबसे बड़ी हिट थी। हमारे समय के सबसे बेहतरीन फ़िल्म निर्देशकों में से एक हंसल मेहता द्वारा यह कहानी बताना इसे और अधिक रोमांचक बनाता है।'' करीना, एकता निर्मित फ़िल्म वीरे दी वेडिंग में लीड रोल निभा चुकी हैं। तैमूर के जन्म के बाद करीना की इस फ़िल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी हुई थी। अब दूसरे बेटे जेह के जन्म के बाद करीना की एक बार फिर एकता की फ़िल्म से ही वापसी हो रही है। करीना कपूर ख़ान इससे पहले आमिर ख़ान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नज़र आएंगी।
Comments