सैनी युवा संगठन शहीदों के सम्मान में निकालेगा तिरंगा यात्रा : दयाराम सैनी

Khoji NCR
2021-08-08 12:11:27

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहर में रविवार को सैनी युवा संगठन की आमसभा बैठक चुंगी एक के समीप लक्ष्मी मोड पर समाजसेवी दयाराम सैनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन से जुड़े शहरी क्षेत्र के का

्यकर्ताओं के साथ-साथ आसपास लगते गांवों से आए आमंत्रितों ने भी साथियों समेत बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। करीब 3 घंटे लंबी चली बैठक में एक राय होकर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि शहर सोहना में सैनी युवा संगठन के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को पूरे शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा की शुरूआत चुंगी एक से होगी और पूरे बाजार से तिरंगा यात्रा व झांकियां निकलते हुए वापिस सैनी धर्मशाला पहुंंचेगी। सैनी युवा संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उमेश गुप्ता को जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त पर तिरंगा यात्रा आयोजन को लेकर समाज के लोग विशेषकर युवा सैनी संगठन से जुड़े कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दे आयोजन को कामयाब बनाने में जुटे है। समाज के लोगों को घर-घर जाकर समारोह में सपरिवार आने का न्यौता दिया जा रहा है। सैनी युवा संगठन के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर सैनी बिरादरी के लोगों विशेषकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर ओपी सैनी, डाक्टर भरतलाल, पूर्व नगरपार्षद ओमप्रकाश सैनी, कृष्ण सैनी, नरेश गहलोत,डाक्टर लालचंद सैनी, मोहन सिंह सैनी, धर्मचंद एडवोकेट, अशोक गहलोत, ओपी सैनी गोदरेज, पूर्व नगरपार्षद ओमप्रकाश सैनी, कृष्ण सैनी, भूपेश सैनी, हरिओम सैनी, लोकेश सैनी, मनोज कुमार, नवीन कुमार, नरेश सैनी एडवोकेट, हरविंदर सैनी, रूप सैनी, राकेश कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार, सुरेश सैनी, तेजपाल, योगिन्द्र, गुलशन सैनी, योगी सैनी, राजेश कुमार सैनी, राकेश कुमार सैनी, ओमबीर सैनी, बिजेन्द्र सैनी, गुरूदेव सैनी, धनपत सैनी, पूर्व नगरपार्षद मुकेश सैनी आदि समेत विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

Comments


Upcoming News