नागरिक अस्पताल में 77 लाख रुपए के खर्चे से चौबीस घंटे दी जाएगी बिजली सप्लाई

Khoji NCR
2021-08-08 12:11:04

सोहना,(उमेश गुप्ता): मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार में नागरिक अस्पताल के अच्छे दिनों की शुरूआत होने वाली है। बिजलीनिगम के उपमंडल अधिकारी रविन्द्र बैनीवाल की माने तो यहां पर स्थानीय उपमंडलस्तर

ीय नागरिक अस्पताल में चौबीस घंटे बिजली सप्लाई उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार ने 77 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इस धनराशि से नागरिक अस्पताल प्रांगण में 200 केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर और अस्पताल में बिजली की लाइनों पर लटकी तारों को बदला जाएगा। साथ ही इसी धनराशि में से नागरिक अस्पताल प्रशासन 250 किलोवाट का एक जरनेटर भी खरीद करेगा ताकि नागरिक अस्पताल में आने वाले रोगियों को 24 घंटे बिजली सप्लाई मिलने पर बिजली समस्या से ना जूझना पड़े और अस्पताल में ओपीडी, सामान्य वार्ड, केजुएलटी, कोविड वैक्सीन अभियान, प्रसूति कार्य व शिशु वार्ड आसानी से चले। बिजलीनिगम के उपमंडल अधिकारी रविन्द्र बैनीवाल की माने तो अस्पताल में फिलहाल बिजली आपूर्ति के लिए 100केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है लेकिन अब बिजलीनिगम की तरफ से दोगुणी क्षमता वाला यानि 200 केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर नागरिक अस्पताल प्रांगण में लगाया जाएगा और नागरिक अस्पताल में 11 हजार केवीए वाली लाइन से बिजली सप्लाई उपलब्ध कराई जाएगी। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट चालू करने में भी इसलिए दिक्कतें आ रही है क्योकि बिजली ट्रांसफार्मर कम क्षमता वाला लगा हुआ है और अस्पताल का जरनेटर भी वर्षों से खराब पड़ा हुआ है लेकिन अब 250 किलोवाट वाला नया जरनेटर आने पर यह जरनेटर पूरे अस्पताल का बिजली खपत लोड आसानी से उठा सकेगा।

Comments


Upcoming News