सोहना में तिरंगा यात्रा ने मचाई धूम-यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत-वंदे मातरम व भारत माता के लगे उदघोष

Khoji NCR
2021-08-08 12:09:28

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना में भाजपा के झंडे तले रविवार को पार्टी के स्थानीय विधायक संजय सिंह की अगुवाई में शहर में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन

ाजकुमार गोयल एडवोकेट उजीनिया, भाजपा नेता यशबीर राघव, व्यापारमंडल संघ के अध्यक्ष मनोज बजरंगी, अग्रवालसभा के पूर्व प्रधान विजय अग्रवाल, युवा समाजसेवी संजीव गुप्ता सर्राफ, व्यापारमंडल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित गर्ग, चौधरी तैयबहुसैन छिरकलोत, भाजपा के मंडल अध्यक्ष गौरव चुघ, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन नरेश गहलोत, पूर्व नगरपार्षद व पंजाबी महासंघ के प्रधान हरीश नंदा राजू, राष्ट्रचिंतक बलबीर सिंह गब्दा नंगली, विधायक के निजी सहायक दीपक गौड व देवीलाल राघव, मेवात से आए भाजपा नेता राकेश जैन, जितेन्द्र राणा, कपिल गर्ग धोजिया, हर्ष गुप्ता, अमित तुंदवाल, गांव सांचौली से दीनू अलवी व सोहना नगरपालिकापरिषद के अनेकों पूर्व मैंबर और भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक संस्था सोहना जागृति मंच, सोहना गौरक्षादल, आर्यसमाज, श्री सनातन धर्म सभा, हिंदू युवा संगठन व कई व्यापारी यूनियनों से जुड़े लोग खासी तादाद में मौजूद रहे। सोहना ब्लॉक के ऐतिहासिक गांव भौंड़सी में दादी सती मंदिर से शुरू हुई शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा सबसे पहले भौंड़सी गांव स्थित शहीद स्मारक पर आई। हो रही रिमझिम बरसात के बीच तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम का उदघोष करते हुए शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद यह यात्रा भौंड़सी-रिठौज मोड से खटानापुरी में प्रवेश करते हुए रिठौज, सहजावास, दमदमा में शहीद बलिदानियों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए लोहटकी, बहल्पा, सिरसका, खाईका आदि विभिन्न गांवों से होकर दमदमा मोड पर शहीद बलिदानी सूबेदार कंवरपाल प्रतिमा स्थल पर पहुंची और शहीद सूबेदार कंवरपाल तोमर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा चिल्डप्वाइंट, नागरिक अस्पताल, अस्पताल रोड होते हुए शहीद भगत सिंह फौहारा चौक पहुंचने पर यात्रा में शामिल विधायक संजय सिंह व मौजूद लोगों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। शहर का दिल कहलाने वाले फौहारा चौक पर पहुंचे और अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नगरपरिषद कार्यालय के समीप ओम गोल्ड महल पहुंचने पर विधायक संंजय सिंह और शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों पर युवा समाजसेवी संजीव गुप्ता सर्राफ, व्यापारमंडल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित गर्ग, अग्रवालसभा के सचिव पंकज गुप्ता, सोहना जागृति मंच के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, कपिल गर्ग धोजिया, प्रतीक अग्रवाल, कार्तिक अग्रवाल, युवा समाजसेवी हर्ष गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल की अगुवाई में पुष्प वर्षा कर सभी को आग्रहपूर्वक रोक-रोककर ठंडा पेय पिलाया गया। इस मौके पर उपस्थितों के बीच बोलते हुए हलका विधायक संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे देश की आन-बान-शान है। तिरंगे के तीनों रंग हमारे शौर्य, शांति व खुशहाली का प्रतीक है। अखंड भारत का संकल्प लेकर देश भर में शहीदों को नमन करने और उनकी यादों को चिरस्थाई बनाए रखने व प्रत्येक देशवासी में देश भक्ति का जज्बा बनाए रखने के लिए यह तिरंगा यात्रा देश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही है। आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे है, वह अमर शहीदों और वीर जवानों की देन है। जिस समय अंग्रेजों का राज था, सूर्य अस्त नही होता था। सूर्य अस्त ना होने वाली कहावत विख्यात थी। गुलामी की बेडिय़ों में जकड़ी भारत माता को आजाद कराने के लिए लड़ाई लडऩे वाले वीरों की वीर गाथाओं को सुनकर आज भी शरीर में सिहरन उत्पन्न होती है। उन्होने कहा कि आज हम आजादी की जिस खुली हवा में सांस ले रहेे हैै, वह सही मायने में वीरों और देश को आजाद कराने में हसते-हसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों केअथक प्रयासों का ही परिणाम है। शहीदों केसिद्धांतों पर चलकर ही हम भारत को महाशक्ति बना सकते है। उन्होंने कहा कि शहीद किसी जाति, कौम विशेष का नहीं होता बल्कि ऐसे महान शख्सियत देश की धरोहर है, जिन पर हमें नाज है। आज हम जो खुली हवा में आजादी की सांस ले रहे है, यह आजादी उन माताओं की कोख से जन्मे उन शूरवीरों की शहादत है, जिन्होंने अपनी जान न्यौछावर कर हमें कृतार्थ किया। हम सब देशवासियों का दायित्व बनता है कि हम उन महान सपूतों को ना केवल याद करे बल्कि उनके आदर्शों पर चलते हुए अपने अंदर देशभक्ति भावना का जज्बा बनाए। भाजपा विधायक संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व भर में पाकिस्तान के दोगले चेहरे को बेनकाब कर स्पष्ट संदेश दे दिया है कि जब तक पाकिस्तान के हिस्से वाला कश्मीर भारत को वापिस नही मिलेगा, तब तक भारत पाकिस्तान से वार्ता के लिए तैयार नही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में लोग स्वामी विवेकानंद का स्वरूप देख रहे है। जिन्होने दुनिया में दोबारा से भारत के नाम का डंका बजाकर विश्व गुरू का दर्जा बचाए रखने की पहल की है। देश के लोगों में राष्ट्रीयता का भाव पैदा हुआ है। सोहना के लोगों में तिरंगा यात्रा के प्रति जज्बे को देख वह दिल से सलाम करते है। तिरंगा यात्रा शहर में विभिन्न सडक़ मार्गों से होते हुए सोहना घाटी के रास्ते तावडू के लिए प्रस्थान कर गई है। देखने में आया कि यहां पर तिरंगा यात्रा का बाजार में जगह-जगह व्यापारी समाज ने पुष्प वर्षा कर भारत माता की जय और वंदे मातरम के उदघोष लगाकर शानदार तरीके से स्वागत किया। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि वह शहीदों की शहादत को जाया नहीं जाने देंगे और देश की खातिर उनका जो कर्तव्य है, उसे निभाएंगे।

Comments


Upcoming News