स्वतंत्रता दिवस के मददेनजर चौकसी बढ़ाने और खुफिया निगाहे रखने के दिए निर्देश

Khoji NCR
2021-08-08 10:54:43

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां एनसीआर एरिया के अंतर्गत आने वाले सोहना में इस बार स्वतन्त्रता दिवस के मददेनजर रविवार को सोहना जोन के एसीपी संदीप मलिक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मातहत कर्मचारियों

ो पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाकर रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए है। सोहना जोन के एसीपी संदीप मलिक ने स्वतंत्रता दिवस के मददेनजर होटलों, ढ़ाबों, रेस्तराओं, गेस्ट हाउसों, लॉजों, धर्मशालाओं, बसअड्डा व सार्वजनिक स्थानों की चौकसी कड़ी कर खुफिया निगाहें रखने के निर्देश देते हुए आम जनमानस से भी पुलिस-प्रशासन को पूर्ण रूप से सहयोग देने और किसी भी लावारिस वस्तु को ना छुने के अलावा संदिग्ध व्यक्तियों बाबत बिना वक्त गंवाए तत्काल पुलिस को इतला देने का आग्रह करते हुए कहा कि जनता जरा भी जागरूक हो जाए तो ना केवल आपराधिक वारदातों पर प्रभावी तरीके से अंकुश पाया जा सकेगा बल्कि अपराधी, गुंड़ों व असामाजिक तत्व भी अपने सही जगह जेल की सलाखों के पीछे खड़े नजर आएंगे। उन्होने कहा कि सोहना शहरी क्षेत्र में अनैतिक कार्य, जुआ, सट्टा खाईबाड़ी, वेश्यावृति, भूमाफियाओं, अवैध शराब बिक्री, मनचलों और छेडख़ानी में लिप्त रहने वाले किसी भी व्यक्ति को शिकायत हाथ लगने पर कदापि नहीं बक्शा जाएगा। सोहना जोन के एसीपी संदीप मलिक ने आम जनमानस से भी पुलिस को सहयोग देने और असामाजिक तत्वों की पहचान कर पुलिस को अवगत कराने का आग्रह करते हुए कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति जागरूक हो जाए और समय रहते पुलिस को सहयोग कर अपना कर्तव्य निभाए तो आपराधिक वारदातों पर समय रहते प्रभावी तरीके से रोक लगा पाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी रात्रि के वक्त शहरी क्षेत्र के भीतर लगाए गए पुलिस नाके को अचानक चेक करने के साथ-साथ नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली को भी जांच रहे है। एसीपी संदीप मलिक के निर्देश मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी सक्रिय नजर आए और हरियाणा पुलिस की गुप्तचर शाखा में यहां पर कार्यरत कर्मचारियों व पुलिस प्रशासन ने सोहना के गांव दमदमा स्थित ताज होटल समेत विभिन्न गेस्टहाउसों में खुफिया तरीके से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। संदिग्ध लोगों पर नजर रखने को कहा गया है। ध्यान योग्य ये है कि सोहनाशहर में चंद दिनों पहले एक व्यक्ति दोपहर वक्त में एक महिला को अपने साथ एक लॉज में ले आया और कमरा बुक कराकर दोनों आराम फरमाने लगे। चंद घंटे बाद महिला कमरे से निकल गई जबकि वह व्यक्ति लॉज के कमरे में मृत हालत में पड़ा मिला। पुलिस आज तक भी उस महिला का कोई पता-सुराग नही लगा पाई है। इसके अलावा सोहना शहरी व देहात क्षेत्र में जगह-जगह ओयो होटल भी जमकर चल रहे है। लोगों में जबरदस्त चर्चाएं है कि इन ओयो होटलों में अनैतिक कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है लेकिन ना जाने क्यो पुलिस की निगाहे इन ओयो होटलों पर नही जा रही है।

Comments


Upcoming News