सोहना,(उमेश गुप्ता): कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता राकेश शर्मा सांचौलिया ने सोहना शहर की सडक़ों पर रात के वक्त उजियारा बनाए रखने और दूधिया रोशनी से नहलाने के लिए काफी समय पहले शहर मे
ं ऊंचे-ऊंचे खंभों पर लगाई गई लाइटों के ना जलने पर नगरपरिषद प्रशासन को आड़े हाथ लिया है। उन्होने कहा कि इन लाइटों को लगाने पर कई करोड़ रुपए का खर्चा आया लेकिन करोड़ों रुपए खर्चने के बावजूद लाइटें सफेद हाथी बनी खड़ी है। शहर में कोई भी ऐसा गली-मोहल्ला, वार्ड नही है, जहां रात के वक्त स्ट्रीट लाइटें जल रही हो। इतना ही नही सोहना नगरपरिषद शहरी क्षेत्र के तहत आने वाले नेशनल हाईवे सडक़ मार्ग पर भी रात के वक्त इन लाइटों के खराब पड़े होने से अंधेरा बना हुआ है। रात के अंधेरे में राहगीर गिर-पडक़र चोटिल हो रहे है तो छुटपुट वारदातें करने वाले असामाजिक तत्वों की मौज बन आई है। नगरपरिषद में जाने पर अधिकारी कह रहे है कि लाइट ठीक करने के लिए सामान नही आया है। इसलिए खराब लाइटों को ठीक करना अभी संभव नही है। जागरूक लोगों में ठाकुरदास शर्मा, नारायणदास गर्ग, विनायक गुप्ता एडवोकेट, नवीन गर्ग एडवोकेट, होशियार सिंह, करण सिंह आदि का मानना है कि इन लाइटों को लगाने के नाम पर भारी गोलमाल और मोटा घोटाला हुआ है। जिसकी चर्चाएं आम लोगों के बीच जबरदस्त तरीके से चल रही है। लोगों का कहना है कि यदि लाइटों के नाम पर हुए घोटाले की जांच मुख्यमंत्री उडऩदस्ते से कराई जाए तो सच्चाई खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी। सर्कल एसडीएम और नगरपरिषद प्रशासक चिनार चहल का कहना है कि खराब लाइटों को जल्द से जल्द सही करने के लिए उन्होने नगरपरिषद प्रशासन को निर्देश दिए है। लाइटें जल्द जलनी शुरू होगी।
Comments