सोहना,(उमेश गुप्ता): लायंसक्लब की तरफ से निवारन अस्पताल के सहयोग से रविवार को यहां पर लोहिया धर्मशाला प्रांगण में हडडी रोग जांच शिविर का आयोजन हुआ। निशुल्क जांच शिविर का उदघाटन हडडी रोग विशेष
्ञ डाक्टर हिमांशु गुप्ता, लायंसक्लब के प्रधान लायन प्रदीप गुप्ता ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर जनरल फिजिशियन डाक्टर प्रदीप कुमार तथा डाक्टर बिलाल, फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ रोहताश कुमार, आशा कुमारी, दीपक सिंह, विजय कुमार तथा लायंसक्लब के पूर्व प्रधान लायन राजकुमार गोयल व सुभाष सिंगला के अनुसार शिविर में 155 रोगियों ने अपनी जांच कराई। शिविर में पंजीकृत किए गए हडडी रोगों वाले रोगियों की रोग संबंधी जांच कर आवश्यक परामर्श व जरूरतमंदों को दवाएं भी मुफ्त में उपलब्ध कराई गई। उपस्थितों के बीच बोलते हुए हडडी रोग विशेषज्ञ डाक्टर हिमांशु गुप्ता ने स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि मनुष्य का निरोगी और स्वस्थ रहना अत्यंत जरूरी है। वही किसी भी बीमारी को पनपने से रोकने के लिए और मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए साफ-सफाई का वातावरण होना भी उतना ही आवश्यक है। शिविर में मौजूद डाक्टरों द्वारा लोगों को मानसिक चिकित्सा, सामान्य सर्जरी, हडडी एवं जोड रोग, पेट रोग, सामान्य रोग, कैंसर रोग, मूत्र रोग, किडनी संबंधी रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल चिकित्सा, फेफडे संबंधी रोग, नाक, कान व गला रोग, हृदय रोग, दंत रोग आदि को लेकर निशुल्क परामर्श दिया। इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ सदस्यों में लायन सुरजीत अरोड़ा, अजीत अरोड़ा, राजकुमार गोयल एडवोकेट, राकेश अरोड़ा, रवि मदान, राकेश संदूजा, आदर्श गुप्ता, ओमबीर शर्मा, डाक्टर सुरेश कालड़ा, डाक्टर संजय जैन, बिजेन्द्र जैन, लायन ज्ञान चंद सैनी, त्रिलोक गुप्ता, सुरेश मदान, मुकेश भटेजा, लोकेश तोमर, लायन पवन गर्ग, दीपक गर्ग, सचिन शर्मा, नरेश खुराना, प्रवीण राघव आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। शिविर में आए रोगियों की बीएमडी मशीन के जरिए हडिडयों की कैल्शियम जांच की गई।
Comments