बगैर मास्क व दूरी बनाए कर बाजार में कर रहे खरीददारी, महामारी का भय नहीं

Khoji NCR
2020-12-10 11:19:35

होडल, डोरीलाल गोला होडल बाजार में खरीददारी करने आने वाले ग्राहकों को ना तो कोरोना का भय है और ना ही प्रशासन का। बाजार में भारी भीड होने के चलते ग्राहक बगैर मास्क व दूरी बनाए बाजार में जमकर खरी

दारी करने में लगे हैं। इसके अलावा बाजार के दुकानदार भी बगैर मास्क लगाकर दुकानदारी करने में लगे हैं। बाजार के दुकानदार दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को मास्क व दूरी बनाए रखने के प्रति टोकते तक नहीं। महामारी की शुरूआत में तो प्रशासन ने बाजार व क्षेत्र में लोगों को इस कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक किया था, लेकिन अब लगता है प्रशासन ने भी इस बीमारी की ओर ध्यान देना तक बंद कर दिया है। प्रशासन की अनदेखी के चलते क्षेत्र के लोगों में भी कोरोना बीमारी के प्रति कतई भी भय देखने को नहीं मिल रहा है। कोरोना जैसी महामारी के कारण देश में लगातार बढते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने प्रशासनसे लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक कर इससे बचाव करने के आदेश दिए हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन सरकार के उन आदेशों को हवा में उडाते हुए क्षेत्र में इस बीमारी के फैलने का इंतजार कर रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते होडल बाजार के दुकानदार व खरीददारी करने आने वाले ग्राहक ना तो मास्क लगा रहे हैं और ना आपस में दूरी बनाए हुए हैं। बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहकों व दुकानदारों के दिल में ना तो प्रशासन का भय दिखाई दे रहा है और ना ही महामारी का। बाजार के दुकानदार न तो स्वंय मास्क लगाते ना ही ग्राहकों को मास्क लगाने की सलाह देते। स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने कुछ रोज पहले तो बाजार में अभियान चलाकर बगैर मास्क लगाने वाले लोगों के दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की थी, लेकिन प्रशासन की अब वह कार्यवाही कागजी होकर रह गई है। अब पुलिस व प्रशासन की ढुलमुल कार्यशैली के चलते बाजार के दुकानदार व ग्राहक बगैर मास्क व दूरी बनाए धडल्ले से बाजार में खरीददारी कर रहे हैं। इस मामले में थाना प्रभारी सुरेंद्र ङ्क्षसह राठी का कहना है कि किसान आंदोलन के चलते पूरी पुलिस हाइवे पर लगी है। उन्होंने कहा कि जल्द बाजार में अभियान चलाकर बगैर मास्क लगाकर दुकानदारी व खरीददारी करने वालों के चालक करेगी।

Comments


Upcoming News