सोहना गर्मचश्मा शिवकुंड में अमावस्या पर लगाई श्रद्धालुओं ने डुबकी-पूजा अर्चना कर दिया दान

Khoji NCR
2021-08-08 10:50:33

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर रविवार को हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक एवं प्राचीन गर्मचश्मा श्रीशिवकुंड पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। गौरतलब यह है कि श्रीशिवक

ंड में स्नान करने के लिये आसपास लगते गांवों के साथ-साथ दूरदराज क्षेत्रों और दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान आदि समेत विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं की भीड देखने को मिली। बता दें कि इस बार श्रीशिवकुंड प्रबंधन रक्षा समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधार्थ व्यापक प्रबंध किए हुए थे। श्रीशिवकुंड प्रांगण में जहां कुंड समिति के प्रधान अनुराग राणा तथा युवा समाजसेवी शिवकुमार राघव, पूर्व प्रबंधक राजेश राघव, मास्टर खूबीराम, सुभाष वर्मा, रिन्कू, पीटर, गुड्डू व प्रबंधक समिति से जुड़े सदस्यों ने कमान संभाली हुई थी, वहीं भीड़ को नियंत्रित करने और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाने के लिये सोहना शहर पुलिस चौकी में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक सतपाल सिंह अपने मातहत पुलिस जवानों के साथ व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। श्रीशिवकुंड में डुबकी लगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं ने रंग बिरंगे प्रकाश, घंटे-घडियालों की गूंज के बीच पूजा-अर्चना कर साधु-संतों से आशीर्वाद लेते हुए दान किया। इस मौके पर शहर में बाजारों में भारी भीड़ के चलते गर्मागर्म इमरती, जलेबी, चाट-पकौड़ी, टिक्की, समोसे आदि की जमकर बिक्री देखने को मिली।

Comments


Upcoming News