नासा और स्‍पेस एक्‍स का कॉमर्शियल क्रू मिशन लांच, चार अंतरिक्षयात्री हुए रवाना

Khoji NCR
2020-11-16 06:20:47

फ्लोरिडा, । तीन अमेरिकी व एक जापानी अंतरिक्षयात्री के साथ अमेरिका की नासा (NASA) और स्‍पेस एक्‍स (SpaceX) ने मिलकर रविवार को ऑपरेशनल कॉमर्शियल क्रू मिशन शुरू किया है। इसके तहत नासा और स्पेसएक्सने अपन

चार अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ( International Space Station) के लिए भेजा है। इन्‍हें स्पेसएक्स रॉकेट से रवाना किया गया है। नासा ने इसका पूरा वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्‍ट किया है। इसके लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने नासा और स्‍पेसएक्‍स को ट्वीट कर बधाई दी है। स्‍पेस कंपनी स्पेसएक्स की यह दूसरी मानव सहित उड़ान है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह विश्‍वास जताया है कि ऐसे कई और मिशन आगे भी जारी रहेंगे। रविवार रात केनेडी स्‍पेस सेंटर से फाल्‍कन रॉकेट (Falcon rocket) चार अंतरिक्षयात्रियों के साथ रवाना हुआ। इस क्रू में शामिल अंतरिक्षयात्रियों में तीन अमेरिका के शैनन वॉकर, माइकल हॉपकिंस, विक्टर ग्लोवर और एक जापान के सोइची नोगुची हैं। विक्‍टर ग्‍लोवर पहले अश्‍वेत अंतरिक्षयात्री हैं जो लंबे समय के लिए स्‍पेश स्‍टेशन मिशन पर गए हैं। इसके लिए स्पेसएक्स की ओर से अपडेट भी दी गई है। इस साल की चुनौतियों को देखते हुए कैप्‍सूल का नाम 'Resilience' रखा गया है। यह रॉकेट ऑर्बिट में पहुंच चुका है। इसे सोमवार देर शाम पहुंचना था। इस लॉन्‍च के लिए वाशिंगटन से उपराष्‍ट्रपति माइक पेंस भी आए थे और नासा एडमिनिस्‍ट्रेटर जिम ब्राइडनस्‍टीन के साथ इस इवेंट में शामिल हुए। उन्‍होंने कहा, 'लॉन्‍च से पहले एक मिनट मैं ठीक से सांस नहीं ले पा रहा था।' स्‍पेस सेंटर के गेट के बाहर लोगों की भीड़ थी। नासा ने अपील भी किया था कि लोग मास्‍क पहनें और उचित दूरी बनाए रखें।

Comments


Upcoming News