रेवाड़ी भाजपा मंडल ने लगाया कोविड टीकाकरण कैम्प

Khoji NCR
2021-08-03 11:47:56

450 ने उठाया लाभ धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। मंगलवार को रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला की अध्यक्षता में 114, नई अनाज मंडी स्थित कार्यालय में टीकाकरण कैम्प आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा

जिला अध्यक्ष हुकुमचंद यादव ने इस कैम्प का उद्घघाटन रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया। इस कैम्प में 200 प्रथम वैक्सीन तथा 250 द्वितीय वैक्सीन के डोज लगाए गए। मंगला ने कहा कि यह टीकाकरण शिविर रेवाड़ी में लगे सभी टीकाकरण शिविरों में सबसे बड़ा रहा। लोग कोरोना वैक्सीन के प्रति इतने जागरूक हो गए है कि वो प्रातः 6 बजे से लाइन में लग गए थे। भाजपा जिलाअध्यक्ष हुकुमचंद ने लोगों से मास्क व सेनिटाइजर का लगातार इस्तेमाल करने के लिए कहा। लोगों को कोविड 19 के प्रकोप से बचे रहने के लिए 2 गज दूरी का पालन करने को बोला। मंगला ने प्रथम डोज की संख्या बढ़ाने के लिए सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार और नोडल अधिकारी अशोक कुमार का धन्यवाद किया। उन्होंने इस कैम्प के संयोजक अरुण गुप्ता व गिरीश सिंगला और पीएचसी राजीव नगर के समस्त नर्सिंग स्टाफ का भी धन्यवाद किया । कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी को वैक्सीन लगाई गई। इस टीकाकरण शिविर में राजीव नगर PHC ने पूरी क्षमता के साथ इस कार्यभार को संभाला। डॉ अनुज, डॉ विकास, डॉ अजय अग्रवाल ने अपने नर्सिंग स्टाफ के साथ सेवा प्रदान की। सेक्टर 3 पुलिस चौकी के इंचार्ज अजय सिंह ने अपने स्टाफ के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग दिया। इस टीकाकरण शिविर में रेवाड़ी मंडल के उपाध्यक्ष- कैलाश चंद जांगिड़, प्रेमराज, जयमाला कौशिक, महेश स्वामी, के. के. कौशिक, महामंत्री- संजय चौहान, दीपक नाहड़िया, सचिव- दीपेश भार्गव, तिलक गौड़, रोशन लाल, सुरेखा धींगड़ा, मीडिया प्रभारी- एडवोकेट राजेश सैनी, आई टी सेल प्रभारी- दीपक ठाकुर, कोषाध्यक्ष- अजय अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, किसान मोर्चा के अध्यक्ष अशोक कुमार, आई टी सेल प्रभारी (किसान मोर्चा) यश शर्मा, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष जगराम, एस सी मोर्चा के अध्यक्ष निहाल सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीनू गुलाटी, कार्यकारिणी सदस्यों में त्रिभुवन भटनागर, नंद लाल धींगड़ा, राजेश कुमार, व्यापार प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक श्री जगमोहन अग्रवाल उपस्थित रहे। रेवाड़ी मण्डल की प्रभारी दीपा भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष अमित यादव, अजय कांटीवाल, धर्माचार्य दिलीप शास्त्री, लोकेश गोयल, बिंदु गुप्ता, सुरेंद्र यादव, कृपा जैमिनी, सरोज सिक्का, नीरू भारद्वाज, धर्मेंद्र मोरवाल, सुरेंद्र कुमार, उमेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। दीपक मंगला ने प्रथम डोज की संख्या सीमित होने के कारण जो व्यक्ति इस बार टीकाकरण से वंचित रह गये, उनसे क्षमा मांगते हुए कहा कि उनके टीकाकरण के लिए जल्द ही फिर से प्रयास किए जाएंगे। टीकाकरण के सफल समाप्ति पर दीपक मंगला ने सभी कार्यकर्ताओं व अपनी टीम की सराहना की।

Comments


Upcoming News