सोहना अशोक गर्ग आपको ज्ञात होगा कोरोना काल मे पहले ही दिन से लगातार 7 महीने देश की सेवा करने वाला एक शहीद स्वतंत्रता सेनानी का परिवार हमेशा निःस्वार्थ समाजसेवा के लिए चर्चा में बना रहता है। लो
कडाउन में सात महीने निरंतर सेवा कर इतिहास बनाने वाले बेदी परिवार ने करीबन तीन लाख लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड मिश्रित पानी का छिड़काव किया था। अब अपनी पोती के जन्मदिन पर दूसरे राउंड में करीबन दो लाख लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड मिश्रित पानी और छिड़कने का काम करेंगे। जोकि किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र जैसे कि हॉस्पिटल, बाजार, बस स्टैंड ,स्कूल, कॉलेज कोई भी शिक्षण संस्थान, कोई धर्मशाला इत्यादि के लिए व यदि किसी को घर के लिए भी चाहिए तो वह भी ले सकते हैं। आपको बता दें कि कोरोना काल मे बेदी परिवार के घर मे एक कन्या ने जन्म लिया था बेटी क्यारा बेदी के छः महीने पूरे होने पर उनके परदादा पूर्व सैनिक बलबीर सिंह बेदी ने कहा अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है अभी लड़ना ओर बाकी है। इस बार भी कैमिकल का वितरण फ्री ही होगा गुड़गांव जिले से में जिस भी भाई को सार्वजनिक क्षेत्र के व घर के लिए कैमिकल चाहिए वह भाई बेदी परिवार के घर से ले जा सकता है। ये वही बेदी परिवार जिसके परिवार के प्रत्येक सदस्य ने दिन रात लोकडाउन में सेवा की ओर लोकडाउन में ही घर एक सदस्य की बगैर दहेज शादी करने का नेक काम भी किया। इसीलिए बेदी परिवार की नेक सोच ईमानदारी देश के प्रति वफादारी व निःस्वार्थ समाज सेवा की हर कोई तारीफ करता है।
Comments