पवित्र रिश्ता के बाद रित्विक धन्जनी ने क्यों नहीं किया किसी डेली सोप में काम, बताई ये बड़ी वजह

Khoji NCR
2021-08-03 08:35:07

नई दिल्ली, । टीवी एक्टर रित्विक धन्जनी इंडस्ट्री के काफी फेमस और एक्सपीरियंस एक्टर में एक हैं। अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के सीरियल पवित्र रिश्ता से पहचान बनाने वाले रित्विक कई शोज

में नज़र आ चुके हैं। रित्विक यूं तो कहीं न किसी किसी प्लेटफॉर्म पर दिख ही जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ग़ौर किया है कि ‘पवित्र रिश्ता’ के बाद से अब तक एक्टर ने किसी भी डेली सोप में काम नहीं किया है। जी हां, अगर आप रित्विक के शोज़ की लिस्ट चेक करेंगे तो आपको वेब सीरीज़ मिल जाएगी, रिएलिटी शो मिल जाएंगे, बतौर गेस्ट वो कहीं न कहीं दिखे हैं, लेकिन एक्टर ने डेली सोप में काम नहीं किया। ऐसा क्यों? इस बारे में अब एक्टर ने ख़ुद बताया है। स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए रित्विक ने कहा, ‘सच कहूं मैंने जो भी काम किया उस काम करने से पहले ही मुझे उससे प्यार हो गया। जब मैंने पवित्र रिश्ता किया था मुझे उस किरदार और उससे प्यार हो गया था। अब इसे सौभाग्य कहिए या दुर्भाग्य लेकिन ऐसी कोई कहानी बनी नहीं जिससे मुझे प्यार हुआ हो, या मुझे ऐसा कोई शो ऑफर हुआ हो जिसे देखकर मुझे लगा हो कि हां ये करना चाहिए’। ‘मैंने 8 सालों से किसी भी डेली सोप में काम नहीं किया। इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि उनके पास अच्छी स्टोरी नहीं। कुछ स्टोरीज मेरे पास ऐसी आई थीं जिन्हें मैं सच में करना चाहता था, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ हर किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता’। शायद वो कहानियां मेरे लिए बनी ही नहीं थीं। मैं उन स्टोरी में करना चाहता था मैंने उसके लिए अपनी पूरी कोशिश भी की लेकिन कुछ वजहों से बात नहीं बन सकी। रही मेरे अपकमिंग वेब शो कार्टल की बात तो मुझे इसी स्क्रिप्ट अच्छी लगी मैं इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हूं’। आपको बता दें कि इन दिनों रित्विक डांसिंग रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में नज़र आ रहे हैं।

Comments


Upcoming News