भारतीय हाकी टीम की हार पर राजद नेता शिवानंद तिवारी का विवादास्‍पद पोस्‍ट, सचिन पर भी टिप्‍पणी

Khoji NCR
2021-08-03 08:29:22

पटना, टोक्‍यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की पराजय पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने विवादास्‍पद पोस्‍ट किया है। इस पर एक बार फिर मामला गरमाना तय है। फेसबुक पर लिखे पोस्‍ट में उन्‍होंने भारतीय ट

म के प्रदर्शन को दरिद्र जैसा बताया है। साथ ही सचिन तेंदुलकर को भारत रत्‍न दिए जाने पर भी उन्‍होंने तंज कसा है। उन्‍होंने लिखा है कि देश की तरक्‍की के साथ स्‍पार्टस की तरक्‍की भी जुड़ी है। बता दें कि वर्ल्‍ड चैंपियन बेल्जियम से भारतीय टीम 5-2 के अंतर से हार गई। हालांकि भारतीय खिलाड़‍ियों ने मैच में शानदा प्रदर्शन किया। पहले के मुकाबले खेल में हुआ है सुधार उन्‍होंने लिखा है कि ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम सेमिफ़ाइनल में हार गई। गोल का अंतर बड़ा है। पांच और दो। लेकिन पहले के मुक़ाबले भारतीय टीम के खेल में सुधार हुआ है। सच तो यह है कि विश्‍व चैंपियन बेल्जियम की टीम के मुक़ाबले हमारी टीम अभी भी कमज़ोर दिखी। मेजर ध्‍यानचंद को भारत रत्‍न नहीं दिए जाने का उठाया मामला राजद नेता ने आगे लिखा है कि ओलंपिक खेलों में मेडल की तालिका देखी जाए तो हमारा देश दरिद्र जैसा दिखाई देता है। देश की तरक़्क़ी के साथ स्पोर्ट्स की तरक्‍की भी जुड़ी हुई है। ओलंपिक के मेडलों की तालिका से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दुनिया में हम किस स्थान पर खड़े हैं। हम क्रिकेट के खेल से अरबपति बने तेंदुलकर को तो भारत रत्‍न का दर्जा दे देते हैं लेकिन हॉकी के जादूगर और देश के असली रत्‍न ध्यानचंद को भूल जाते हैं तब दूसरे नतीजे का उम्मीद क्यों करे ! बता दें कि शिवानंद तिवारी अक्‍सर बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इससे पूर्व भी उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर को लेकर बयान दिया था कि वे भारत रत्‍न के लायक नहीं हैं। उन्‍होंने यह भी कहा था कि इससे भारत रत्‍न जैसे सम्‍मान का अपमान हुआ है।

Comments


Upcoming News